गर्मियों में ट्राई कीजिए रकुल प्रीत की तरह ये ऑफिस लुक, निखर जाएगी पूरी पर्सनालिटी
Date: Aug 23, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
रकुल प्रीत
एक्ट्रेस रकुल प्रीत अपनी खूबसूरती और ड्रेसिंग सेंस के चलते काफी ज्यादा पसंद की जाती हैं. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रकुल प्रीत अक्सर अपने डिफरेंट लुक की तस्वीरें साझा करती रहती हैं. जिन्हें आप गर्मियों के मौसम में ट्राई कर सकती हैं.
गर्मी में कंफर्ट
अगर आप ऑफिस गोइंग वूमेन हैं और गर्मियों के इस मौसम में कंफर्ट के लिए क्या पहनें और क्या नहीं. तो यहां आप रकुल प्रीत से आइडिया ले सकती हैं.
कॉर्डसेट
रकुल प्रीत कॉर्डसेट में काफी ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही हैं. आप भी एक्ट्रेस से ये आइडिया ले सकती हैं. गर्मियों के लिए लिहाज से ये काफी ज्यादा कंफर्टेबल रहेगा.
ट्राउजर विथ क्रॉप टॉप
रकुल का यह लुक काफी ज्यादा स्टाइलिश नजर आ रहा है. उन्होंने ग्रीन कलर के ट्राउजर के साथ उसी के कलर का क्रॉप टॉप पेयर किया है. आप इसके साथ हाई हील्स कैरी करके इस लुक को कंप्लीट कर सकती हैं.
मिडी ड्रेस
अगर आपको मिडी पहनना पसंद है तो आप एक्ट्रेस के इस लुक को ट्राई कर सकती हैं. रकुल ने डेनिम प्रिंट स्टाइल मिडी पहनी हुई है. ये ड्रेस काफी यूनिक और स्टाइलिश दिख रही है.
ओवर साइज सूट
आजकल ओवर साइज कपड़ों का काफी ज्यादा ट्रेंड है. एक्ट्रेस रकुल ने भी पिंक कलर का ओवर साइज सूट पहन रखा है. गर्मियों के लिए ये लुक काफी सिंपल खूबसूरत और एलिगेंट है.
साड़ी
ऑफिस में किसी ऑक्शन में आप साड़ी पहनने की सोच रही हैं तो, आप एक्ट्रेस के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं. इसके साथ आप ऑक्सिडाइज्ड इयरिंग्स और मिनिमल मेकअप ट्राई कर सकती हैं.
मैक्सी ड्रेस
मल्टी कलर की इस मैक्सी ड्रेस में एक्ट्रेस का लुक काफी ज्यादा खूबसूरत लग रहा है. ऑफिस के लिए इस तरह की ड्रेस भी काफी परफेक्ट रहेगी. इसके साथ आप हाई हील्स करी करेंगे तो और भी ज्यादा सुंदर दिखेंगी.
Next: जान लीजिए, साल में एक बार महिलाओं को कौन से करवाने चाहिए टेस्ट?