ट्राई कीजिए ये ट्रेंडी नेकलेस डिजाइंस, बड़ी-बड़ी सेलेब्स भी हैं फैन
Date: Sep 27, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
आइकॉनिक नेकलेस डिजाइन
नेकलेस का एक आइकॉनिक पीस आपकी पूरी पर्सनालिटी पर चार चांद लगा सकता है. इसे आप किसी भी ओकेजन में पहन सकती हैं. किसी भी ड्रेस के लुक को कंप्लीट करने के लिए नेकलेस उसे कॉम्प्लीमेंट करता है.
चांद पेंडेंट नेकलेस
बनारसी साड़ी ये किसी भी ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ रोज गोल्ड चांद पेंडेंट नेकलेस वियर किया जा सकता है. इस नेकलेस को एक्ट्रेस करीना कपूर खान भी पहने नजर आ चुकी हैं.
पर्ल स्ट्रिंग नेकलेस
इस तरह के नेकलेस को किसी भी आउट फिट के साथ कैरी किया जा सकता है. लेकिन वेस्टर्न लुक के साथ पर्ल स्ट्रिंग वाले छोटे पेंडेंट के नेकलेस ज्यादा स्मार्ट लगते हैं. इस नेकलेस को एक्ट्रेस खुशी कपूर भी पहन चुकी हैं.
गाथिक डिजाइन नेकलेस
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रुति हसन गाथिक लुक को काफी ज्यादा पसंद करती हैं. आप भी अपने लुक को फैशनेबल बनाने के लिए इस तरह के नेकलेस को वियर कर सकती हैं.
एमराल्ड पेंडेंट नेकलेस
स्टनिंग कट आउटफिट के साथ अगर आप कोई डायमंड नेकलेस पहनना चाहती हैं, तो आप एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की तरह सिंगल एमराल्ड पेंडेंट नेकलेस पहन सकती हैं.
थ्री लेयर हार्ट शेप नेकलेस
गोल्ड का थ्री लेयर्स हार्ट शेप नेकलेस ना सिर्फ देखने में बल्कि पहनने में भी काफी स्मार्ट लगता है. आप इसे एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की तरह कैजुअल डेनिम लुक के साथ वियर कर सकती हैं.
कलर स्टेटमेंट चोकर
मल्टी कलर स्टेटमेंट चोकर आजकल काफी ज्यादा ट्रेंडिंग में है. अगर आप भी स्टनिंग लुक चाहती हैं, तो एक्ट्रेस अनन्या पांडे की तरह ट्रेडिशन या मॉडर्न कपड़ों के साथ स्टाइल कर सकती हैं.
ऑल लेयर्ड पर्ल नेकलेस
अपने लुक को क्लासी और स्लीक लुक देने के लिए एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की तरह आप भी ऑल लेयर्ड पर्ल नेकलेस पहन सकती हैं. आप इसके साथ मैचिंग इयरिंग्स पहनेंगी तो बला की खूबसूरत दिखेंगी.