क्रिकेट के योद्धा विराट कोहली WROGN क्लॉथिंग ब्रांड से कितना कमाते हैं?

क्रिकेट के योद्धा विराट कोहली WROGN क्लॉथिंग ब्रांड से कितना कमाते हैं?

Date: Sep 26, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

कमाई में भी नंबर 1

भारतीय क्रिकेट टीम के टॉप बल्लेबाज विराट कोहली क्रिकेट के अलावा कमाई में भी नंबर 1 है, क्रिकेट के अलावा और कई जगह से भी कमाई करते हैं

बिजनेसमैन विराट कोहली

विराट अच्छे क्रिकेटर के साथ एक अच्छे बिजनेसमैन भी है One 8 commune के नाम पर उनके कई रेस्टोरेंट चल रहे हैं विराट की सालाना कमाई करोड़ रुपए से ज्यादा है

कई जगह से आता है पैसा

एक रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली की कुल नेटवर्थ करीब एक हजार पचास करोड़ रुपए है, इसके अलावा करीब 1.30 करोड़ रुपए क्रिकेट से कमाते है

क्लोथिंग ब्रांड बिजनेस

इसके अलावा कोहली जिम की चेन चिसेल और फैशन ब्रांड रॉग से भी खूब कमाई होती है

इनके पास भी है हिस्सेदारी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आदित्य बिडला फैशन एंड रिटेल ग्रुप ने विराट के WROGN ब्रांड के साथ पार्टनरशिप की है

सालाना कमाई

साल 2022-23 में WROGN ने 344 करोड़ का रेवेन्यू जेनरेट किया है

यहां से भी कमाते हैं

क्रिकेट के मंथली इनकम के अलावा विराट BCCI से एक टेस्ट मैच का 15 लाख, एक वनडे मैच का 6 लाख और प्रति T20 से 3 लाख रुपये की कमाई करते हैं

इससे सालाना कमाते हैं 300 करोड़ रुपए

कोहली के पास कई ऐसे बड़े ब्रांड है जिससे वो खूब कमाई करते हैं, वर्तमान समय में उनके पास करीब 35 से 40 ब्रांड है, जिससे वो करोड़ों कमाते हैं

Next: जमकर वायरल हो रहे व्रत वाले मोमो, बनाना है बेहद आसान

Find out More..