आपके घर में ही मौजूद है कैंसर पैदा करने वाली चीजें, हो जाएं सावधान

आपके घर में ही मौजूद है कैंसर पैदा करने वाली चीजें, हो जाएं सावधान

Date: Sep 10, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

मोमबत्तियां

सुगंधित मोमबत्तियां जलाने से हवा में पार्टिकुलेट मैटर और कुछ वोलेटाइल ऑर्गेनिक कंपाउंड निकल सकते हैं, जो संभावित रूप से कैंसर के खतरे को बढ़ा सकते हैं|  नेचुरल सुगंध वाले मोम या आवश्यक तेलों का इस्तेमाल करना बेहतर विकल्प हो सकता है।

गद्दे

कई गद्दों में मौजूद पॉलीयूरेथेन फोम में संभावित रूप से हानिकारक वोलेटाइल ऑर्गेनिक कंपाउंड हो सकते हैं| इनके संपर्क में आने से लंबे समय में सांस की समस्याओं से लेकर कैंसर का खतरा बढ़ने तक कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं|

नॉन-स्टिक कुकवेयर

 नॉन-स्टिक कुकवेयर को खाना पकाने के लिए सुरक्षित माना जाता है, लेकिन पैन या कढ़ाई को बहुत अधिक गर्म करने या कोटिंग के छिल जाने पर जहरीले धुएं निकल सकते हैं जो संभावित रूप से कैंसर का कारण बन सकते हैं|

प्लास्टिक कंटेनर

 अक्सर हम प्लास्टिक की बोतल का इश्तेमाल नियमित तौर पर करते हैं|  सभी तरह के प्लास्टिक के बर्तन से केमिकल रिसते हैं जो कैंसर का कारण बन सकता है|

पेंट

पेंट की गंध में मौजूद कैमिकल हमारे सेहत के लिए हानिकारक हो सकते हैं| बेंजीन, टॉल्यूइन और एथिलबेंजीन जैसे कार्सिनोजन श्वसन संबंधी समस्याओं, एलर्जी और त्वचा में जलन पैदा करने के अलावा कैंसर का खतरा भी बढ़ा सकते है|

प्रोसेस्ड मीट

प्रोसेस्ड फूड नुकसानदेह होता है लेकिन प्रोसेस्ड मीट सबसे ज्यादा नुकसानदेह होता है| इससे कई तरह की बीमारियां हो सकती है|  

गर्भनिरोधक गोलियां

 रिसर्च में पाया गया है कि मुंह से खाने वाली गर्भनिरोधक गोलियां ओवरी कैंसर के खतरे को 80 प्रतिशत तक कम कर देती है लेकिन इससे सर्वाइकल कैंसर का खतरा बढ़ जाता है| 

टी बैग

 आजकल टी बैग के इस्तेमाल के कारण भी कैंसर होने की संभावना बनी रहती है, दरअसल इसमें एपिक्लोरो हाइड्रिन नामक एक रसायन होता है, जो गर्म पानी में घुल जाता है और आगे कैंसर का कारण बन सकता है।

ब्यूटी प्रॉडक्ट

ब्यूटी प्रोडक्ट्स में आजकल बालों को सिल्की करने और चिकना करने के लिए कई प्रकार के केमिकल युक्त उत्पादों का प्रयोग किया जाता है| इस प्रकार के प्रोडक्ट का इस्तेमाल कैंसर के खतरे को बढ़ाता है।

नेल पॉलिश

 नेल पॉलिश और नेल पेंट रिमूवर जैसे सौंदर्य उत्पादों में टोल्यूनि, फॉर्मेल्डिहाइड, एसीटोन जैसे रसायन पाए जाते हैं जो बहुत जहरीले होते हैं और इस कारण कैंसर होने की संभावना बनी रहती है।

Next: कैसरोल में रोटियां हों जाती हैं नम? तुरंत अपना लीजिए ये उपाय, रोटी रहेगी फ्रेश और सुपर सॉफ्ट

Find out More..