तकिए के नीचे अगर रख ली ये चीज, मिलेंगे हैरान करने वाले नतीजे

तकिए के नीचे अगर रख ली ये चीज, मिलेंगे हैरान करने वाले नतीजे

Date: Jun 25, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

खांसी–सर्दी से राहत

अगर आप तकिए के नीचे एक प्याज को काटकर सोते हैं तो, खांसी और सर्दी से राहत मिल सकती हैं. इससे इंफेक्शन भी कम होता है.

कब्ज से राहत

प्याज में फाइबर होता है, जो पेट साफ रखने में मददगार है. इसे खाने से कब्ज और एसिडिटी से छुटकारा मिलता है.

स्किन के लिए अच्छा

प्याज को काटकर स्किन में लगाना काफी अच्छा होता है. इसके अलावा प्याज पीसकर जूस निकालकर भी अप्लाई कर सकती हैं.

बाल करे लंबे

प्याज के रस में सल्फर होता है. प्याज का रस बालों की जड़ों में लगाएं. इससे बाल काले, लंबे, घने और मजबूत होंगे.

पैरों के लिए अच्छा

पैरों में ब्लड सर्कुलेशन अच्छा रखने के लिए प्याज को पैरों में रगड़कर सोएं. इससे पैर डिटॉक्स भी होंगे. 

जोड़ों के दर्द में राहत

जोड़ों के दर्द से परेशान हैं तो, सरसों के तेल में प्याज का रस मिलाकर मसाज करें.

नाक से खून बहना

अगर आपको नाक से खून आने की शिकायत है तो, नियमित रूप से दो से तीन बूंद प्याज के रस की डालें.

Next: मंगलवार को कर लीजिए ये टोटका, बन जाएंगे बिगड़े हुए सारे काम

Find out More..