मोती जैसे सफेद दांत चाहिए, तो इन चीजों को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें

मोती जैसे सफेद दांत चाहिए, तो इन चीजों को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें

Date: May 30, 2024

By: Ankit Rawat, Bharatraftar

स्ट्रॉबेरी

इसमें मौजूद मैलिक एसिड दांतों के प्राकृतिक क्लींजर के तौर पर काम करता है.

तरबूज

तरबूज खाने से लार का उत्पादन बढ़ाता है, जो दांतों की सड़न को दूर करता है.

दूध

यह कैल्शियम का एक बड़ा समृद्ध स्त्रोत हैं, जो दातों का मजबूत बनाते हैं.

सेब

इसमें अच्छी मात्रा में मैलिक एसिड होता है. जो पीलेपन को कम करता है 

अनानास

ब्रोमेलेन में मौजूद एंजाइम को प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट माना जाता है, जो प्रोटीन को तोड़ सकता है.

Next: बरगद की जड़ से जुड़ा ये राज, देखते ही देखते कंगाल से हो जाएंगे मालामाल

Find out More..