कहीं जान ना लेले मखाना, इन बीमारियों में ना खाएं मखाना, पड़ जाएंगे लेने के देने

कहीं जान ना लेले मखाना, इन बीमारियों में ना खाएं मखाना, पड़ जाएंगे लेने के देने

Date: Jun 08, 2024

By: Ankit Rawat, Bharatraftar

बीमारी में मखाना खाने के नुकसान

अगर आप लंबे समय से किसी तरह की बीमारी से जूझ रहे हैं, तो ऐसे में मखाना खाना आपके लिए काल बन सकता है. 

एलर्जी की प्रॉब्लम

एलर्जी की समस्या होने पर मखाना खाना इग्नोर करना चाहिए. मखाने में मौजूद ज्यादा स्टार्च शरीर में और ज्यादा स्टार्च बनाने लगता है. इससे एलर्जी और बढ़ा सकती है.

किडनी में स्टोन

किडनी में स्टोन है, तो मखाना ना खाएं. इसमें मौजूद कैल्शियम स्टोन का साइज़ और भी ज्यादा बढ़ा सकता है.

हाई ब्लड प्रेशर

नमकीन मखाने हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए नुकसानदायक होते हैं. इससे दिल की समस्या बढ़ सकती है. को जानलेव भी हो सकती है.

पेट की कमजोरी

अगर आपका पेट कमजोर है, तो मखाना खाने से पहरेज करें. इसमें मौजूद फाइबर जल्द ना पच पाने की वजह से पेट में दर्द का कारण बन सकता है.

डायबिटीज की समस्या

डायबिटीज के मरीजों के मखाने से दूरी बनाए रखनी चाहिए. इसमें उपस्थित कार्बोहाइड्रेट की मात्रा जरूरत से ज्यादा होती है. जिस वजह से शुगर का लेवल बढ़ जाता है.

डायरिया

अगर कोई मरीज डायरिया की समस्या से परेशान हैं. तो ऐसे में मखाना खाने से बचना चाहिए. मखाने में फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है. इससे दस्त की समस्या हो सकती है.

प्रेगनेंसी

मखाना खाना हर किसी के लिए फायदेमंद नहीं होता. खासतौर पर प्रेगनेंसी की हालत में. ऐसे में डॉक्टर की सलाह लिए बिना मखाना नहीं खाना चाहिए.

Next: साल में सिर्फ 2 महीने बिकती है ये सब्जी, हड्डियों को बना देती है लोहा, अगर नहीं खाया तो पड़ेगा पछताना

Find out More..