टेंपरेचर का बढ़ रहा है टॉर्चर, जान लीजिए लू से बचने के लिए क्या खाएं

टेंपरेचर का बढ़ रहा है टॉर्चर, जान लीजिए लू से बचने के लिए क्या खाएं

Date: May 28, 2024

By: Ankit Rawat, Bharatraftar

तरबूज

तरबूज 90 प्रतिशत से अधिक पानी से युक्त होता है, इसलिए ये शरीर को भरपूर हाइड्रेशन दे सकता है

खीरा

खीरा भी पानी और पोषक तत्वों का स्रोत है

नारियल पानी

नारियल पानी पानी और पोषक तत्वों की कमी को भरने में मदद कर सकता है

ग्रीक योगर्ट

ग्रीक योगर्ट भी स्वास्थ्य के लिए ज्यादा लाभदायक होता है

पुदीना

पुदीना शरीर के तापमान को कम करने में मदद कर सकता है

Next: साल में सिर्फ 2 महीने बिकती है ये सब्जी, हड्डियों को बना देती है लोहा, अगर नहीं खाया तो पड़ेगा पछताना

Find out More..