हैरत में डाल देंगे तेज पत्ते के ये फायदे,  जानिए कैसे

हैरत में डाल देंगे तेज पत्ते के ये फायदे, जानिए कैसे

Date: Jun 16, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

तेज पत्ता

हिंदुस्तान की हर रसोई में तेज पत्ता एक अहम मसाला है. ना सिर्फ खाने में स्वाद बल्कि इसकी खुशबू भी अपने आप में एक अलग पहचान रखती है.

हैरत कर देने वाले फायदे

खाने में स्वाद बढ़ाने के अलावा तेज पत्ते के कई ऐसे फायदे हैं, जिनसे आप अंजान होंगे.

घर को महकाए

अब घर को महकाने के बाजार से महंगी चीजें खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी. तेज पत्ते के धुएं से घर में खुशबू फैल जाती  हैं.

क्या करें?

एक मिट्टी का बर्तन में तेज पत्ते पर घी और करीब 5 लौंग के साथ कपूर डालकर जला लें. थोड़ी देर में पूरा घर महक जाएगा. 

मच्छरों का सफाया

गर्मी और बरासत में मच्छरों के आतंक से निजात पाने के लिए भी तेज पत्ते का इस्तमाल करें. ये कीड़े-मकोड़ो को घर से दूर भगाने में काम आता है.

कैसे भागेंगे मच्छर?

एक मिट्टी के बर्तन में तेज पत्ता और प्याज के छिलके लेकर जला दें. इसकी गंध से मच्छर घर से भागने को मजबूर हो जाएंगे.

खराब नहीं होंगे पौधे

पौधौं से चीटियां भगाने के लिए पौधे के नीचे तेज पत्ता दबाकर पानी डाल दे. इससे चीटियां और कीड़े मकोड़े वापस नहीं आएंगे.

अनाज की सुरक्षा

अनाज के डिब्बों में 2-3 तेज पत्ते रख दें. इससे कीड़े नहीं लगेंगे.

अरोमाथेरेपी के लिए

थकान, चिंता या तैनाव जैसी समस्याओं से निपटने के लिए से तेज पत्ते को कमरे में जलाकर रखें.इसकी खुशबू से तनाव दूर हो जाएगा.

Next: तुलसी पर कब नहीं जलाना चाहिए दीपक? यहां जानिए क्या है सही नियम

Find out More..