पेट में गैस के दर्द से तड़प रहा है टॉडलर उम्र का बच्चा, ये आसान सी होम रेमिडी तुरंत दिखाएंगी असर
Date: Oct 12, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
बच्चों में गैस प्रॉब्लम
बड़ों की तरह बच्चों में भी गैस प्रॉब्लम काफी ज्यादा देखने को मिलती है. बच्चों को गैस के साथ तेज पेट दर्द भी काफी तकलीफ देता है.
तुरंत लें मेडिकली हेल्प
टॉडलर बच्चों में गैस बनाना कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन बच्चा पेट दर्द से तड़प रहा है तो, ऐसे में तुरंत मेडिकली हेल्प लेने की जरूरत होती है.
टॉडलर बच्चों के लिए रेमिडी
आज हम आपको बताएंगे कि, टॉडलर उम्र के बच्चों में अगर गैस की समस्या हो गई है, तो क्या करना चाहिए. कब आपको होम रेमिडी इस्तेमाल करनी चाहिए और कब डॉक्टर के पास ले जाना चाहिए.
क्यों होती है गैस
एक्सपर्ट्स के मुताबिक खाते या पीते समय हवा निकलने की वजह से गैस बन सकती है. इसके अलावा हाई फाइबर वाली चीजों का सेवन गैस की वजह बन सकता है.
ये हैं मेडिकली कारण
इसके अलावा एंटीबायोटिक, कब्ज, लैक्टोज इंटोलरेंस, सिलिएक डिजीज और इरिटेबल बाउल सिंड्रोम की वजह से भी गैस की शिकायत हो सकती है.
खूब पिलाएं पानी
बच्चे को पर्याप्त मात्रा में पानी पिलाएं. इसके अलावा फूड भी लिक्विड ही दें. इससे कब्ज नहीं होगी और गैस भी नहीं बनेगी.
चबाकर खाना सिखाएं
आप बच्चे को खाना चबाकर खाना जरूर सिखाएं. आप अपने बच्चे को इस तरह खाना खाने की आदत जरूर डालें.
डाइट में हो फाइबर
बच्चे की डाइट में फाइबर से भरपूर फूड को शामिल करें. ताकि बच्चे का डाइजेशन दुरुस्त रहे और पेट में गैस बनने की समस्या ना हो.
मालिश भी कारगर
पेट में गैस की वजह से अगर बच्चा दर्द से तड़प रहा है तो, आप उसके पेट में मालिश कर सकती हैं. सर्कुलर मोशन में मालिश करने से फंसी हुई गैस बाहर निकल जाएगी.
इस चीजों से परहेज
पत्तागोभी, फूलगोभी, मटर और प्याज जैसी चीजों को बच्चे के फूड में शामिल न करें. इन चीजों से गैस बनती है.
सिकाई से मिलेगा आराम
गैस में राहत पाने में गर्म सिकाईं फायदेमंद हो सकती है. बच्चा पेट में गैस के दर्द से रो रहा है तो गर्म पानी की सिकाई कर सकती हैं.
डॉक्टर की जरूरत
इन होम रेमेडीज को आजमाने के बाद भी बच्चा पेट दर्द से परेशान है तो, बिना किसी देरी के पीडियाट्रिशियन के पास लेकर जाएं.
Next: सिर्फ वास्तु के अनुसार अशुभ नहीं होता बैठे बैठे पैर हिलाना, हो सकती है ये गंभीर बीमारी