क्या है पेटीकोट कैंसर? गलत तरीके से साड़ी पहनने पर महिलाओं को सबसे ज्यादा खतरा
Date: Nov 08, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
साड़ी का डरावना सच
भारत की संस्कृति में साड़ी को विशेष महत्व दिया गया है. ना सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में भी साड़ी पहनना पसंद किया जा रहा है. साड़ी से जुड़ा एक डरावना सच भी सामने आया है.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?
एक्सपर्ट्स के मुताबिक पेटीकोट की डोरी से लगातार दबाव और घर्षण से सूजन की समस्या हो सकती है. जिससे अल्सर और कभी कभी स्किन कैंसर तक हो सकता है.
गलत तरीके से साड़ी पहनना
पेटीकोट कैंसर का नाम सुनकर आप भी हैरान परेशान हो गए होंगे. लेकिन इसके लिए पेटीकोट की डोरी कमर में कसकर बांधने मुख्य कारण है.
उड़ जाता है स्किन का रंग
पेटीकोट को कमर में कसकर बांधने से आसपास की स्किन अपना असल रंग खो देती है. इस वजह से होने वाला अल्सर भी जल्दी ठीक नहीं होता.
एक्सपर्ट की सलाह
पेटीकोट कैंसर से बचने के लिए एक्सपर्ट्स स्किन पर कम दबाव करते हुए और साड़ी के नीचे ढीला पेटीकोट पहनने की सलाह देते हैं.
ना करें नजरअंदाज
कमर में किसी भी तरह की सूजन या दर्द महसूस होने पर उसे नजरअंदाज ना करें. इसके लिए डॉक्टर से परामर्श लें और ढीले कपड़े ही पहनें.
इस तरह का चुनें पेटीकोट
अगर आपको साड़ी पहननी ही है तो, आजकल बाजार में लास्टिक वाले पेटीकोट मिल जाएंगे. आप उस तरह के पेटीकोट पहनें.
Next: भूलकर भी फ्रिज के ऊपर ना रखें ये चीजें, वरना हो जाएंगे बर्बाद