खाना खाते समय क्यों आता है पसीना? ये हो सकते है कारण

खाना खाते समय क्यों आता है पसीना? ये हो सकते है कारण

Date: Nov 13, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

खाना खाने के दौरान पसीना आना

कई लोगों को खाना खाने के दौरान काफी पसीना आता है। ऐसा नहीं है कि लोगों को यह समस्या गर्मी के दिनों में होती है बल्कि सर्दियों के दिनों में भी बहुत से लोगों को खाना खाने के दौरान पसीना आने लगता है। इसके पीछे क्या कारण होते है जानते है| 

पाचन

खाना पचाने की प्रक्रिया में शरीर एनर्जी का इस्तेमाल करता है। इस प्रक्रिया में शरीर का तापमान थोड़ा बढ़ सकता है, जिसके कारण पसीना आने लगता है।

हाइपरहाइड्रोसिस

यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें शरीर सामान्य से ज्यादा पसीना निकालता है। यह किसी भी समय हो सकता है, खाने के दौरान भी। 

मेडिकल कंडीशंस

कुछ मेडिकल कंडीशंस, जैसे- थायराइड समस्याएं, डायबिटीज, और दिल की बीमारियां भी खाना खाते समय पसीना आने का कारण बन सकती हैं।

तनाव और चिंता

तनाव और चिंता से दिल की गति और ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है, जिससे पसीना आ सकता है। 

दवाएं

कुछ दवाओं के कारण भी शरीर में ज्यादा पसीना आता है, जिसके कारण खाना खाते समय भी पसीना आने लगता है।

ज्यादा वजन

ज्यादा वजन होने के कारण भी कुछ लोगों को ज्यादा पसीना आता है, जिसकी वजह से खाना खाते समय भी पसीना आ सकता है।

शराब का सेवन

शराब शरीर के तापमान को बढ़ा देती है, इसलिए शराब के सेवन को सीमित रखने की सलाह दी जाती है। 

Next: सेहत के लिए वरदान से कम नहीं हैं अमरूद के पत्ते, जानिए कैसे करें सेवन

Find out More..