करवा चौथ पर ऐसे करें 16 शृंगार,अखंड सौभाग्य का मिलता हैं वरदान

करवा चौथ पर ऐसे करें 16 शृंगार,अखंड सौभाग्य का मिलता हैं वरदान

Date: Oct 16, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

सोलह श्रृंगार

सनातन धर्म में करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत खास होता है इस दिन महिलाएं पूरे सोलह सिंगार करके पूजा पाठ करती है

सोलह शृंगार का धार्मिक महत्व

मान्यता है कि श्रृंगार करने से महिलाओं को अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है, इसी वजह से सोलह श्रृंगार किया जाता है

सिंदूर

सोलह शृंगार में सबसे महत्वपूर्ण सिंदूर को माना जाता है, मान्यता अनुसार सिंदूर लगाने से पति की आयु लंबी होती है

मांगटीका

सोलह श्रृंगार की सुहाग की निशानी में से एक मांग टीका माथे पर सजाया जाता है

नथ

नाक में पहनने वाली नथनी को नथ कहा जाता है, शिरोल श्रृंगार में शामिल नथ को महिलाएं पूजा त्यौहार में पहनती हैं

कुंडल

कानों में कुंडल चेहरे की शोभा को बढ़ाता है, ये सोने या चांदी की धातु से बनी होती है

मंगलसूत्र

मंगलसूत्र को सुहाग की निशानी मानी जाती है, सोलह श्रृंगार में सबसे महत्वपूर्ण मंगलसूत्र को कभी भी गले से उतरा नहीं जाता है

बाजूबंद

बाजूबंद को हाथों की बाजू में पहना जाता है ये मोती या स्टोन की बनी होती है, बहुत सी महिलाएं सोने के भी बाजूबंद पहनती हैं

बिछुआ

बिछुआ को पैरों की उंगलियों में पहना जाता है, ये भी सुहाग का प्रतीक है जो पैर की खूबसूरती में चार चांद लगता है.

चूड़ियां

सुहाग की निशानी में से एक चूड़ियां हर महिला को पहनना पसंद होता है, पूजा पाठ में इसे विशेष तौर से चढ़ाया व पहना जाता है

मेहंदी

त्योहार पूजा पाठ और हाथों में मेहंदी ना लगे ऐसा तो हो ही नहीं सकता सुहाग की निशानी में से एक मेहंदी हाथों को अपनी खुशबू से महकाते हैं

अंगूठी

सोलह श्रृंगार में से एक सोने की अंगूठी हाथों की शोभा में चार चांद लगाते हैं

आलता

किसी भी पूजा पाठ में पैरों में आलता जरूर लगाया जाता है इसे सुहाग की महत्वपूर्ण निशानी में से एक मानी जाती है

कमरबंद

धातु की बनी कमरबंद को कमर में पहना जाता है, इसमें तरह-तरह के डिजाइंस आते हैं, वहीं कुछ लोग सोने का कमरबंद भी पहनते हैं

पायल

इसे दोनों पैरों में पहना जाता है, इसे महिलाओं का प्रमुख शृंगार माना जाता है

Next: विदाई में बेटी को कभी ना दें ये चीजें, शादीशुदा जिंदगी बन सकती है जहन्नम

Find out More..