यहां मिलेगा दो करोड़ टन सोना, कीमत पर नहीं होगा विश्वास

यहां मिलेगा दो करोड़ टन सोना, कीमत पर नहीं होगा विश्वास

Date: Jun 15, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

समुद्र में सोना

हमारे देश में सोना सबसे अच्छा इन्वेस्टमेंट माना जाता है. जो काफी परम्परागत भी है. लेकिन क्या आपको बारे में जानते हैं कि, समुद्र में भी सोना मिलता है?

यहां मिलेगा सोना

अमेरिका के नेशनल ओशन सर्विस की रिपोर्ट के मुताबिक अटलांटिक महासागर और उत्तरी प्रशांत में सोना मिलता है.

पानी में भी सोना

रिपोर्ट्स के मुताबिक अटलांटिक महासागर और उत्तरी प्रशांत के हर 100 मिलिटन मीट्रिक टन पानी में एक ग्राम सोना होता है.

771 ट्रिलियन डॉलर

रिपोर्ट्स के मुताबिक समुद्र में तकरीबन दो करोड़ टन सोना छिपा हुआ है. इस सोने की कीमत की बात करें तो लगभग 771 ट्रिलियन डॉलर कीमत है.

लाखों टन सोने का खनन

अनुमान लगाया जा सकता है कि, पूरी दुनियाभर में अब तक 2 लाख 08 हजार 8 सौ 74 टन सोने का ही खनन किया जा सका है.

GDP 7 गुना तक ज्यादा

यह आंकड़ा दुनिया की कुल GDP का 7 गुना है. जबकि वर्ल्ड इकॉनामी का साइज़ करीब 100 ट्रिलियन डॉलर की है.

क्यों नहीं निकाल रहे

अब जब पता चल ही गया है कि, समुद्र में इतना सोना होने के बाद भी इसे क्यों नहीं निकाल रहे. तो बता दें, ये काम इतना आसान भी नहीं है जितना लग रहा है.

सोना निकालना काफी महंगा

समुद्र के अंदर से सोना निकालना काफी ज्यादा महंगा पड़ता है. अब आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि, 1 लीटर समुद्र के पानी में एक ग्राम के 13 अरबवें हिस्से के बराबर सोना होता है.

Next: ब्यूटी क्वीन कीर्ति सुरेश का रॉयल साड़ी लुक देखकर फैंस हो गए दीवाने

Find out More..