सिंपल और अट्रैक्टिव 8 नई सुई धागा ईयररिंग्स डिजाइन

सिंपल और अट्रैक्टिव 8 नई सुई धागा ईयररिंग्स डिजाइन

Date: Sep 20, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

सुई धागा ईयररिंग्स

हल्की और स्टाइलिश दिखने वाले सुई धागा ईयररिंग्स महिलाओं को काफी ज्यादा पसंद आते हैं और रोजना पहनने के लिए परफेक्ट भी होते हैं

सुंदर लुक

यह ईयररिंग्स देखने में जितना सुंदर होते हैं वजन में उतना ही हल्के होते हैं, रोजाना पहनने के लिए ये ईयररिंग्स बेस्ट है

बेल डिजाइन

सुई धागा डिजाइन में बेल डिजाइन आजकल काफी ट्रेडिंग में है, महिलाएं इस डिजाइन को बेहद पसंद कर रही है ये आपको खूबसूरत लुक भी देगा

झुमकी डिजाइन

सुई धागा झुमकी डिजाइन हमेशा से ट्रेडिंग में रहा है ये देखने में हैवी और स्टाइलिश लुक देता है

फैंसी हार्ट डिजाइन

सुई धागा डिजाइन में इस समय फैंसी हार्ड डिजाइन आया है, अगर आपकी भी शान नई-नई शादी हुई है तो इस तरह के ईयररिंग्स आप पहन सकती हैं

मोती डिजाइन

सुई धागा में मोती डिजाइन भी हमेशा से ट्रेंडिंग में रही हैं, आज भी ज्यादातर महिलाएं मोती डिजाइन ईयररिंग्स पहनना पसंद करती हैं

स्टोन डिजाइन

इस डिजाइन में ऊपर स्टोन बना होता है और नीचे मोती लगी होती है जो देखने में सिंपल लेकिन काफी अट्रैक्टिव लगती है

फूल डिजाइन

इस तरह की इयररिंग्स काफी ट्रेडिंग में है अगर आप कुछ नया और यूनिक ढूंढ रही हैं तो सुई धागा इयररिंग्स में फूल डिजाइन ट्राई कर सकती हैं

लेयर्ड झुमकी लुक

सुई धागा ईयररिंग में लेयर झुमकी लोग नई नवेली दुल्हन के लिए परफेक्ट रहेगा, अगर आप भी हैवी डिजाइन ढूंढ रहे हैं तो इसे ट्राई करें

गुम्बद डिजाइन

सुई धागा डिजाइन ईयररिंग्स में हैवी डिजाइन में गुम्बद ईयररिंग्स भी आता है, नए और हैवी लुक के लिए आप इसे ट्राई कर सकते हैं

Next: जापान के तलाक़ मंदिर का 600 साल पुराना इतिहास जानते है आप?

Find out More..