बारिश के मौसम में कार में एसी चलाएं या हीटर, यहां दूर कीजिए अपना कंफ्यूजन

बारिश के मौसम में कार में एसी चलाएं या हीटर, यहां दूर कीजिए अपना कंफ्यूजन

Date: Aug 02, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

बारिश का मौसम

बारिश का मौसम शुरू हो चुका है. ये मौसम गर्मी से तो राहत दिलाता है. लेकिन कई कई बार इसी मौसम की वजह से दिक्कतें भी खड़ी होने लगती हैं. जिसमें से एक है कार के शीशों में धुंध जमना.

कार में एसी चलाएं या हीटर

देशभर में मानसून जोरों पर है. ऐसे में काफी सारे कार ड्राइवर ऐसे हैं, जिन्हें पता ही नहीं है कि इस मौसम में वो अपनी कार में एसी चलाएं या हीटर.

बड़ी मुसीबत

बारिश के मौसम में कार की विंडशील्ड और खिड़कियों के शीशे में धुंध जम जाती है. जिस वजह से ड्राइवर का रास्ता देखने में कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है.

धुंध जमने की वजह

बारिश के मौसम में बाहर का तापमान बेहद कम हो जाता है. ऐसे में जब कार के अंदर की हवा शीशे से टकराती है, तो धुंध जम जाती है.

अगर चलाया हीटर

बारिश के दौरान अगर कार के अंदर हीटर चलाया गया तो, इससे कार के अंदर का टेंपरेचर काफी कम हो जाएगा, और गर्मी बढ़ जाएगी.

हीटर ना चलाने की अन्य वजहें

बारिश के मौसम में अगर आप कार के अंदर हीटर चलाते हैं तो, इससे धुंध घटने की जगह और ज्यादा बढ़ जाएगी. जो हीटर का इस्तेमाल करना गलत साबित हो सकता है.

एसी चलाना क्यों सही

बारिश के दौरान कार के शीशों में जमी धुंध को एसी से हटाया जा सकता है. 

इस बात का रहे ध्यान

बारिश के दौरान आप जब भी कार में एसी चलाएं तो, उसे सर्कुलेशन की जगह फ्रेश मोड पर रखें. 

कंफ्यूजन हुआ दूर

अब तो आप समझ गए होंगे की बारिश के मौसम में कार के शीशों में धुंध को हटाने के लिए हीटर नहीं बल्कि एसी का इस्तेमाल करें.

Next: जाने संस्कृत में बंदर को क्या कहकर पुकारते हैं

Find out More..