वास्तु शास्त्र के अनुसार रोज पोछा लगाने से क्या होता है?
Date: Sep 29, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
पोछा लगाना
शायद ही कोई ऐसा घर हो, जहां हर रोज झाड़ू पोछा ना लगाया जाता हो. क्या आपको पता है कि झाड़ू पोछा लगाने से घर पर कितना असर पड़ता है?
पोछा लगाने के फायदे
आज हम आपको वास्तु शास्त्र के अनुसार हर रोज पोछा लगाने के फायदे के बारे में बताएंगे. जिनके बारे में आपको पता होना जरूरी है.
सकारात्मक एनर्जी
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में हर रोज पोछा लगाने से सकारात्मक एनर्जी बढ़ती है. इसका असर घर के सदस्यों और उनकी हेल्थ पर भी पड़ता है.
सफाई
हर रोज पोछा लगाने से घर में सफाई रहती है. अगर हर रोज पोछा लगाया जाए तो, इससे धूल मिट्टी नहीं जमती और जाले भी नहीं लगते.
बरकत
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में हर रोज पोछा लगाने से बरकत आती है. आपका रुका हुआ पैसा भी आने लगता है, और सुख शांति बनी रहती है.
इस दिन ना लगाएं पोछा
ऐसा माना जाता है कि गुरुवार के दिन घर में पोछा नहीं लगाना चाहिए. गुरुवार के दिन पोछा लगाने से घर आई लक्ष्मी रूठ जाती हैं.
कैसे लगाएं पोछा?
घर में पोछा हमेशा प्रवेश द्वार से लगाना शुरू करना चाहिए. इस बात का विशेष ध्यान रखें कि दोपहर का समय पोछा बिल्कुल ना लगाएं.
उपाय
सिर्फ पानी से पोछा लगाने की जगह उसमें थोड़ा सा नमक भी मिलाएं. इसी से घर में सफाई भी हो जाएगी और बरकत भी आएगी.
नेगेटिव एनर्जी रहेगी दूर
अगर घर में नेगेटिव एनर्जी महसूस होती है तो, आपको पोछा जरूर लगाना चाहिए. पोछे के पानी में नमक मिलाने से नेगेटिव एनर्जी दूर रहती है.
Next: क्यों चल पड़ा वॉशिंग मशीन में सिल्वर फॉइल की बॉल्स डालने का ट्रेंड? जानिए इसे फॉलो करें या नहीं
Find out More..