रिश्ते में धीरे धीरे खत्म हो रहा प्यार, अपनाएं रिलेशनशिप का 2:2:2 रूल
Date: Oct 09, 2024
By: Mansi Yadav, Bharatraftar
क्या है 2:2:2 रूल?
यह फॉर्मूला उन कपल्स के लिए बेस्ट है, जो एक बिजी लाइफ जीते हैं यानि की वर्किंग कपल्स या फिर लॉन्ग डिस्टेंस में रहते हैं। यह थ्योरी दो हफ्ते, दो महीने और दो साल पर आधारित है।
ऐसे समझें
इस रूल के मुताबिक, कपल्स को हर 2 हफ्ते में एक बार डेट पर, हर 2 महीने में एक बार वीकेंड ट्रिप पर और हर 2 साल में एक हफ्ते की छुट्टियों पर जाना चाहिए।
क्वालिटी टाइम
2:2:2 रूल एक-दूसरे के साथ डेट पर जाने, रोजमर्रा की दिनचर्या से ब्रेक लेने के साथ नई और रोमांचक चीजों को आजमाने का बेस्ट ऑप्शन है। क्वालिटी टाइम बिताना हेल्दी रिलेशनशिप के लिए बहुत जरूरी है।
प्यार को मजबूत बनाए
2:2:2 रूल पार्टनर्स को एक-दूसरे के लिए कुछ पल निकालने का मौका देता है। एक-दूसरे पर ध्यान देने से पार्टनर को पॉजिटिव बातचीत करने में मदद मिलती है। ये रिश्ते और प्यार को मजबूत करती जाती है।
सभी कपल्स के लिए नहीं जरूरी
हर एक पर्सन की तरह उनका रिलेशनशिप भी अलग होता है इसलिए यह रूल सभी कपल्स के लिए बेस्ट हो ये जरूरी नहीं है। कम्युनिकेशन और एक-दूसरे के साथ अंडरस्टैंडिंग ही रिलेशनशिप की नींव होती है।
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में कितना मददगार ?
2:2:2 रूल वैसे तो सभी कपल्स के लिए है, लेकिन लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रह रहे पार्टनर्स के लिए यह काफी मददगार साबित हो सकता है।
Next: यूं ही नहीं पीते रहिए पानी, वजन के हिसाब से जानिए कितना पिएं पानी