चेहरे पर लगाए जायफल, पाएं खूबसूरत और ग्लोइंग त्वचा

चेहरे पर लगाए जायफल, पाएं खूबसूरत और ग्लोइंग त्वचा

Date: Sep 01, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

जायफल

हर भारतीय किचन में आपको जायफल आसानी से मिल जायेगा, ये खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ, स्किन प्रॉब्लम से जुड़ी समस्याओं से लड़ने में भी मदद करता है.

स्किन के लिए

जायफल एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो रंगत निखारने और पिंपल्स, काले दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाने में मदद करता है.

कैसे लगाएं

त्वचा पर जायफल लगाने के क्या फायदे हैं और इसे कैसे लगायें आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे.

घिसकर लगाएं

जायफल को थोड़ा सा पानी की मदद से किसी लकड़ी या पत्थर पर घिस लें, फिर इसके बाद इस पेस्ट को निकालकर रख लें.

लगाने का सही तरीका

जायफल के पेस्ट को दूध या शहर में मिक्स करके चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दे फिर इसे पानी से धो लें.

जायफल

जायफल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट सूरज की यूवी किरणों से स्किन को बचाता है, साथ ही इसके इस्तेमाल से नेचुरल ग्लो भी मिलता है.

फाइन लाइंस

एंटी एजिंग आर फाइन लाइन से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में जायफल मदद करता है.

डार्क सर्कल

जायफल डार्क सर्कल्स और पिंपल से निजात दिलाने में मदद करता है, साथ ही बेदाग निखरी त्वचा देता है, जायफल के रोजाना इस्तेमाल से आपको काफी लाभ मिलेगा.

जायफल के नुकसान

जिनकी सेंसेटिव स्किन है, या एलर्जी वाले लोग जायफल का इस्तेमाल चेहरे पर ना करें इससे आपकी स्किन इरिटेट हो सकती है.

क्या ना करें

जायफल को कभी भी डायरेक्ट चेहरे पर लगाने की गलती ना करें हमेशा इसे किसी भी चीज के साथ मिलाकर लगाएं, पैच टेस्ट के बाद ही चेहरे पर अप्लाई करें.

Next: ब्यूटी क्वीन कीर्ति सुरेश का रॉयल साड़ी लुक देखकर फैंस हो गए दीवाने

Find out More..