कहीं चेहरे पर सीधे तो नहीं लगा रहे विटामिन E के कैप्सूल ? अगर हां, तो हो जाएं सावधान

कहीं चेहरे पर सीधे तो नहीं लगा रहे विटामिन E के कैप्सूल ? अगर हां, तो हो जाएं सावधान

Date: Aug 01, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

विटामिन E

विटामिन E बालों, चेहरे और स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने के लिए बहुत फायदेमंद होता है। एंटीऑक्सीडेंट्स से भरे इन कैप्सूल्स को ब्यूटी विटामिन भी कहा जाता है लेकिन चेहरे पर सीधे लगाने से कई बार ये नुकासानदायक हो सकता है।

विटामिन E कैप्सूल के नुकसान

 विटामिन ई के कैप्सूल में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जिससे त्वचा संबंधी कई परेशानियों को दूर करते है लेकिन अगर इस कैप्सूल का इस्तेमाल सही से न किया जाए तो ये त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

एलर्जी

विटामिन E को सीधे चेहरे पर लगाने से एलर्जी की समस्या हो सकती है। इससे कई बार त्वचा पर चकते, दाने, या फिर लालिमा आने जैसी समस्या हो सकती है।

मुंहासे

विटामिन E को सीधे चेहरे पर लगाने से चेहरे पर मुंहासे हो सकते हैं। इससे त्वचा पर निशान पड़ सकते हैं। कई बार यह रिएक्शन कर सकती है। इसे लगाने के बाद चेहरे को धुलना कभी न भूलें।

छाले पड़ना

विटामिन E को सीधे चेहरे पर लगाने से कई बार आंखों और चेहरों में जलन, त्वचा पर सूजन या फिर मुंह पर छाले होने जैसी परेशानियाँ हो सकती हैं। अगर आपको ऐसे लक्षण दिखाई दें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

इरिटेंट डर्मेटाइटिस

अगर आप सीधे तौर पर चेहरे पर विटामिन ई कैप्सूल लगाते हैं, तो इससे चेहरे पर इरिटेंट डर्मेटाइटिस की परेशानी हो सकती है। इस स्थिति में धूप में निकलने में परेशानी, स्किन पर फफोले, रैशेज इत्यादि की समस्या होने की संभावना होती है।

सेंसिटिव स्किन

स्किन पर काफी ज्यादा विटामिन ई लगाने से आपकी स्किन काफी ज्यादा सेंसटिव हो सकती है। अगर आपको विटामिन ई लगाने के बाद काफी ज्यादा सेंशन सा महसूस हो रहा है, तो चेहरे पर तुरंत पानी डालकर इसे साफ कर लें।

Next: कब से शुरू हो रहीं शारदीय नवरात्रि, यहां जानिए इस बार क्या होगी मां जगदम्बा की सवारी

Find out More..