क्या आप करवाने वाली हैं आईलैश एक्सटेंशन? नुकसान जानने के बाद तुरंत बदल लेंगी मन

क्या आप करवाने वाली हैं आईलैश एक्सटेंशन? नुकसान जानने के बाद तुरंत बदल लेंगी मन

Date: Oct 13, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

आईलैश

आंखों को खूबसूरत दिखाने के लिए आईलैश का महत्वपूर्ण किरदार होता है. महिलाएं आईलैश को घना दिखाने के लिए मस्कारा लगाती हैं.

जब नहीं मिलता लुक

कुछ महिलाओं को मस्कारा लगाने के बाद भिंवो लुक नहीं मिल पाता, जैसा वो चाहती हैं. जिसके लिए वो दूसरा ऑप्शन खोजती हैं. और वो है आईलैश एक्सटेंशन.

आईलैश एक्सटेंशन

हालांकि आईलैश एक्सटेंशन एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. ये एक सेमी परमानेंट लैशेज होती हैं. जिन्हें नेचुरल लैशेज़ के साथ लगाया जाता है.

फायदे

इससे आपको लंबी और घनी आईलैश मिलती है. जिसके बाद मेकअप लगाने में समय भी कम लगता है. लेकिन इससे आपकी लैशेज को नुकसान भी पहुंचता है.

बजट के बाहर

आईलैश एक्सटेंशन काफी महंगे पड़ते हैं. बाजार में नकली आईलैश काफी कम रेट में मिलते हैं. जिन्हें खुद से इस्तेमाल कर सकती हैं

एक्सपर्ट्स की जरूरत

आईलैश एक्सटेंशन के लिए आपको एक्सपर्ट की जरूरत पड़ेगी. ये पूरा प्रोसेस आपके लिए काफी महंगा हो सकता है. साथ ही हफ्ते में दो से तीन बार टचअप के लिए पैसे भी लगेंगे.

नेचुरल लैश हो सकती है खराब

वैसे आईलैश एक्सटेंशन का प्रोसेस काफी सेफ होता है. लेकिन कुछ गलतियों की वजह से आपकी नेचुरल लैश को नुकसान पहुंच सकता है.

आई इंफेक्शन

आईलैश एक्सटेंशन आई इन्फेक्शन का कारण बन सकता है. एक्सटेंशन के समय कई टूल्स का इस्तेमाल किया जाता है. जो आंखों के करीब होते हैं. जिनसे किसी दुर्घटना के होने की संभावना बनी रहती है.

असहज होना

आईलैश एक्सटेंशन से भले ही आंखें खूबसूरत दिखती हों, लेकिन कभी-कभी ये आपको असहज महसूस हो सकती हैं. इससे आंखों में भारीपन महसूस होता है. साथ ही आंखों के जलन भी हो सकती है.

Next: बरगद की जड़ से जुड़ा ये राज, देखते ही देखते कंगाल से हो जाएंगे मालामाल

Find out More..