घर में गंदे स्विचबोर्ड से हैं परेशान ? इन घरेलू नुस्खों से करें साफ
Date: Aug 03, 2024
By: Mansi Yadav, Bharatraftar
गंदे स्विचबोर्ड
गंदे स्विचबोर्ड दीवार पर दाग की तरह दिखते हैं। स्विचबोर्ड से पीले निशान और काले धब्बे हटाना मुश्किल हो जाता है। अगर आप अपने स्विचबोर्ड की गंदगी से परेशान है तो इन घरेलू ट्रिक्स की मदद से आप स्विचबोर्ड साफ कर सकते है।
बिजली कट करें
स्विचबोर्ड साफ करने से पहले ध्यान से घर की बिजली कट कर दें, क्योंकि इससे हमेशा करंट लगने का डर बना रहता है। साथ ही, स्विचबोर्ड साफ करते समय हाथों में दस्ताने और पैरों में चप्पल पहनना न भूलें।
विनेगर
स्विचबोर्ड को साफ करने के लिए विनेगर का इस्तेमाल बहुत कारगर है। 1 कप पानी में 2 चम्मच विनेगर और 1 चम्मच नींबू का रस मिलाकर घोल बना लें। इस घोल में टूथब्रश या कपड़ा डुबोकर स्विचबोर्ड पर रगड़ें।
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल स्विचबोर्ड को चमकाने के लिए भी किया जा सकता है।
टूथपेस्ट
स्विच बोर्ड को साफ करने में टूथपेस्ट शानदार तरीके से काम करता है। आप टूथपेस्ट से घर के काले हो चुके स्विच बोर्ड को साफ करें। यह बोर्ड्स में दाग-धब्बे मिटाकर उसे चमका देगा।
नेलपेंट रिमूवर
एक कॉटन का टुकड़ा लें और उसे नेलपेंट रिमूवर में डुबोएं। इसके बाद गंदे स्विच बोर्ड पर अप्लाई करते हुए घिसकर साफ करें।
टॉयलेट क्लीनर
इसकी मदद से गंदे स्विचबोर्ड को चमकाया जा सकता है। टॉयलेट क्लीनर को लेकर उसे ब्रश पर लगाएं और फिर स्विच बोर्ड पर रगड़ें, इससे स्विच बोर्ड पर जमी गंदगी साफ हो सकती है।
नींबू और नमक
इससे भी स्विच बोर्ड की सफाई अच्छे से कर सकते हैं। इसके लिए आप नींबू को 2 हिस्से में काट लें। फिर इसमें नमक लगाकर स्विच बोर्ड को रगड़ें। अब इसे 2 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें, उसके बाद स्क्रबर की मदद से रगड़कर साफ करें।
तुरंत चालू करने से बचें
स्विचबोर्ड को साफ करने के बाद उसे तुरंत चालू न करें, क्योंकि इससे घर में करंट फैल सकता है. इसलिए, सफाई के बाद बोर्ड को 30-40 मिनट तक चालू न करें और बोर्ड के पूरी तरह सूख जाने के बाद ही उसे चालू करें।
Next: जान लीजिए, साल में एक बार महिलाओं को कौन से करवाने चाहिए टेस्ट?