घर के कोनों और दीवारों पर बार बार लगने वाले मकड़ी के जालों से हैं परेशान, ये टिप्स आएंगी काम
Date: Oct 19, 2024
By: Mansi Yadav, Bharatraftar
मकड़ी के जाले
घर की साफ-सफाई कुछ समय के लिए न हो तो जगह-जगह मकड़ी के जाले लग जाते हैं| अब बार-बार इन्हें साफ करने में मुसीबत भी आती है और इन्हें साफ करने में डर भी लगता है| जानते है इनसे छुटकारा पाने के उपाय|
पुदीना
मकड़ी के जाल लगने की समस्या हर घर में होती है। इससे बचने के लिए आप पुदीने के पत्तों का पानी इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसे आपको मकड़ी के जालों वाली जगह पर छिड़कना होगा।
संतरे के छिलके
आप नींबू या फिर संतरे के छिलकों को उस जगह पर रख सकते हैं जहां मकड़ी के जाले सबसे ज्यादा दिखते हैं। छिलकों की गंध से मकड़ी दोबारा उस जगह आएगी ही नहीं, फिर जाला लगने की परेशानी भी नहीं होगी।
दालचीनी
दालचीनी की गंध बहुत तेज होती है जो मकड़ी को भगाने में मदद कर सकती है। आपको सिर्फ दालचीनी पाउडर को मकड़ी के जाले वाली जगह पर छिड़कना होगा फिर देखना तेज गंध की वजह से मकड़ी भाग जाएगी।
लौंग
एक कप में पानी लें और इसमें 7 से 8 लौंग को कूट कर डाल लें| अब इसमें पीसी हुई पुदीने के पेस्ट को डालकर अच्छी तरह से मिला लें| इस पानी को स्प्रे बोतल में डालें. जाल वाले हिस्सों पर इससे स्प्रे करें|
लहसुन
मकड़ियों से छुटकारा पाने के लिए आप पानी की एक बोतल में कुछ कीमा बनाया हुआ लहसुन लें और अच्छी तरह मिलाएं| अब इस मिश्रण को दीवारों की दरारों पर स्प्रे करें|
सेडार प्लांट्स
मकड़ी को भगाने का सबसे अच्छा तरीका तो यही है कि आप किसी भी तेज गंध वाला ऑयल, सेंट या प्लांट का इस्तेमाल करें। सेडार एक ऐसा पौधा है, जिससे भी मकड़ी दूर भागती है।
Next: प्रेग्नेंसी में क्यों सूज जाते हैं पैर, कहीं ये चिंता का विषय तो नहीं?, जानिए यहां