चमक जाएंगे बाथरूम के टाइल्स, बाल्टी और मग, बस अपना लीजिए ये टिप्स

चमक जाएंगे बाथरूम के टाइल्स, बाल्टी और मग, बस अपना लीजिए ये टिप्स

Date: Aug 24, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

बदलती लाइफस्टाइल

आजकल भाग दौड़ भरी जिंदगी में हर किसी की लाइफ स्टाइल बदल चुकी है. जिसकी वजह से हम में से कई लोग घर की छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान नहीं दे पाते.

बाल्टी और मग

घर की सफाई के साथ-साथ बाथरूम की टाइल्स बाल्टी और मग की सफाई करना भी जरूरी है. जो अक्सर पानी की छीटों की वजह से गंदे दिखाई देने लगते हैं.

कैसे चमकाएं?

कुछ आसान सी टिप्स की मदद से आप पीले पड़ गए बाल्टी और मग के जिद्दी दागों को हटा सकते हैं. 

सोडा और नींबू

सोडा और नींबू को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें. उसके बाद इस पेस्ट को दाग वाली जगह पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें. फिर स्क्रब की मदद से साफ करके धो लें.

बाथरूम क्लीनर

बाथरूम क्लीनर का इस्तेमाल टाइल्स बाल्टी और मग में लगे दाग पर कीजिए. फिर उसे कुछ देर के बाद साफ कर लीजिए ये सभी चीजें एकदम नई जैसे चमकने लगेंगी.

एसिड

ज़िद्दी से जिद्दी और गंदे दागों को छुड़ाने के लिए एसिड एक बेस्ट ऑप्शन है. लेकिन एसिड से आपको सावधानियां बरतने के लिए सबसे ज्यादा जरूरत है. 

पानी में मिलाकर करें इस्तेमाल

एसिड का इस्तेमाल करने से पहले उसे पानी में मिलाकर पतला कर लें. डायरेक्ट एसिड का इस्तेमाल करने से उसके दाग पड़ सकते हैं.

इस बात का रहे ध्यान

एसिड से सफाई करते वक्त ब्रश का इस्तेमाल करें और हैंड ग्लव्स जरूर पहनें. इस बात का ध्यान रखें कि एसिड आपकी स्किन से टच नहीं होना चाहिए.

Next: पितृपक्ष में पूर्वजों को सपने में दिखना, क्या देता है संकेत

Find out More..