मानसून में बालों में दही लगाते समय रखें खास ध्यान, कहीं फायदे की जगह ना हो जाए नुकसान

मानसून में बालों में दही लगाते समय रखें खास ध्यान, कहीं फायदे की जगह ना हो जाए नुकसान

Date: Jul 26, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

बालों में दही

बालों में दही लगाने से वह काफी स्मूद और मुलायम हो जाते हैं. इतना ही नहीं इससे डेंड्रफ की समस्या से भी छुटकारा मिलता है.

फायदा और नुकसान

एक्सपर्ट के मुताबिक सभी इंग्रेडिएंट्स का दही में मिलाकर बालों में लगाने से फायदे और नुकसान दोनों हो सकते हैं. खास तौर से मानसून के मौसम में आपको इस बात का खास ध्यान देने की जरूरत है.

ना मिलाएं ये चीजें

इस आर्टिकल के जरिए आज हम आपको बताएंगे कि मानसून के मौसम में दही में कौन सी चीजों को मिलाकर बालों में बिल्कुल भी नहीं लगना चाहिए. 

नींबू

नींबू का रस काफी खट्टा होता है उसे दही के साथ मिलने से बाल ड्राई और बेजान हो सकते हैं. साथ ही मानसून में बालों से जुड़ी समस्याएं दोगुनी हो सकती हैं.

हल्दी

हल्दी का इस्तेमाल भूलकर भी बालों में नहीं करना चाहिए. ये बालों में जाम सकती है और उनकी रंगत को भी बिगाड़ सकती है.

चायपत्ती

चाय पत्ती या चाय के पानी से बालों में धब्बे पड़ सकते हैं किसी से बालों की चमक कम हो सकती है. मानसून के मौसम में दही में चाय की पत्ती मिलाकर बालों में बिल्कुल भी ना लगाएं.

शहद

इसमें चीनी की भरपूर मात्रा होती है जिससे बालों में चिपचिपाहट हो सकती है. शहद और दही का मिश्रण बालों की स्कैल्प को कमजोर कर सकती है.

प्याज

दही में प्याज का रस मिलाकर बालों में बिल्कुल भी ना लगाएं, इससे बाल सूखने के बाद काफी ज्यादा बदबू आ सकती है.

अदरक

अदरक के रस को दही में मिलाकर लगाने से बालों में खुजली और जलन की समस्या हो सकती है.

एलोवेरा

मानसून में एलोवेरा जेल को दही में मिलाकर लगाने से एलर्जी खुजली जैसी कई सारी समस्याएं हो सकती हैं.

Next: भाई दूज पर भाई को खिलाएं टेस्टी कच्चे आलू की खस्ता पूरी

Find out More..