चेहरे के लिए आइस मसाज कितना लाभदायक? इस्तेमाल से पहले लें जानकारी
Date: Aug 24, 2024
By: Ankita Srivastava, Bharatraftar
आइस मसाज
गर्मियों में चिपचिपी त्वचा पिंपल्स जैसी प्रॉब्लम से निजात पाने के लिए हम की मसाज का सहारा लेते हैं
फायदेमंद
पिंपल्स, एक्ने जैसी समस्याओं से लड़ने के लिए बहुत फायदेमंद होता है, कई लोग मेकअप से पहले भी फेस पर बर्फ रगड़ते हैं
होगा नुकसान
आज हम आपको बताएंगे की रोजाना चेहरे पर बर्फ लगाने से कई तरह की समस्याएं भी हो सकती हैं
आइस बर्न
रोजाना चेहरे पर बर्फ रगड़ने से त्वचा झूलस सकती है, ऐसे में बर्फ को किसी कपड़े में रखकर लगाएं
सेंसिटिव स्किन
सेंसिटिव स्किन वालों को जल्दी कुछ सूट नहीं करता, उनके चेहरे पर कोई भी प्रोडक्ट जल्दी सूट नहीं करता है, ऐसे में उन्हें रैशेज, एलर्जी और रेडनेस की समस्या भी हो सकती है
ड्राईनेस
रोजाना चेहरे पर बर्फ का इस्तेमाल करने से स्क्रीन ज्यादा ड्राई हो सकती है, ऐसे में चेहरे को जब भी वॉश करें मॉइश्चराइजर जरूर लगाए
झुर्रियां
आईस मसाज करने से हमारे स्किन पोर्स टाइट रहते हैं जिससे झुर्रियां की समस्या दूर होती है लेकिन ज्यादा इस्तेमाल करने से ये समस्या वापस हो सकती है