सिंघाड़े को पानी में उबालकर खाना फायदेमंद या नुकसानदायक? जानिए यहां
Date: Nov 05, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
सिंघाड़ा
पानी में उगने वाले सिंघाड़े का सीजन आ चुका है. सिंघाड़े से कई तरह की रेसिपी बनाई जाती है. लेकिन कई लोग इसे पानी में उबालकर खाना पसंद करते हैं.
पोषक तत्व
पोटेशियम, मैग्नीशियम, कैल्शियम, विटामिन बी और फाइबर समेत कई पोषक तत्वों से भरपूर सिंघाड़ा हेल्थ के लिए काफी अच्छा माना जाता है.
उबालकर खाना कितना फायदेमंद?
कई लोग सिंघाड़े को उबालकर खाना पसंद करते हैं. उबले हुए सिंघाड़े हेल्थ के लिए कितने फायदेमंद हैं, ये जान लेना जरूरी है.
ब्लड प्रेशर करे कंट्रोल
सिंघाड़े को उबालकर खाने से हाल बल्ड प्रेशर कंट्रोल में रहता है. और जिसे बीपी की समस्या नहीं है, उसे भी इसका डर नहीं रहता.
तनाव रहे दूर
सिंघाड़े में विटामिन बी6 होता है. जिससे दिमाग हेकड़ी रहता है. उबले हुए सिंघाड़े खाने से तनाव और टेंशन दूर रहता है.
हड्डियां करे मजबूत
सिंघाड़े में कैल्शियम की भरपूर मात्रा होती है. जिस वजह से उसे खाने से हड्डियों को मजबूती मिलती है.
दिल के लिए फायदेमंद
उबले हुए सिंघाड़े खाने से हाई कोलेस्ट्रॉल का खतरा कम रहता है. और बैड कोलेस्ट्रॉल शरीर से बाहर निकल जाता है. जिस वजह से दिल की सेहत दुरुस्त रहती है.
शरीर रखे हाइड्रेट
सिंघाड़े में पानी भरपूर मात्रा में होता है. जिस वजह से इसे खाने से शरीर हाइड्रेट रहता है और शरीर में पानी की कमी नहीं होती.
डाइजेशन के लिए फायदेमंद
सिंघाड़े में फाइबर की भरपूर मात्रा होती है. जिस वजह से डाइजेशन से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या नहीं होती. इससे कब्ज, अपच, एसिडिटी और गैसे से राहत मिलती है.
वजन करे कंट्रोल
सिंघाड़े को उबालकर खाने से पेट काफी देर तक भरा रहता है. इससे आप ओवर ईटिंग से बचे रहते हैं. इसमें कैलोरी भी कम होती है, जिससे वजन कंट्रोल में रहता है.
Next: आजमा लीजिए सिर्फ एक उपाय, सोने की तरह चमक उठेगा तांबे का काला लोटा