रक्षाबंधन के लिए ये हैं बेस्ट हेयरस्टाइल, लुक को कर देंगी कंप्लीट

रक्षाबंधन के लिए ये हैं बेस्ट हेयरस्टाइल, लुक को कर देंगी कंप्लीट

Date: Aug 19, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

रक्षाबंधन और हेयर स्टाइल

प्यार और सुरक्षा का बंधन यानी कि रक्षाबंधन मनाने का ट्रेंड अब बदल चुका है. इस दिन बहने खूबसूरत ड्रेस पहनती हैं, और उस ड्रेस के लुक को कंप्लीट करने के लिए हेयर स्टाइल भी बनाती हैं.

यहां से लीजिए आइडिया

अगर आपने भी अपने लिए ड्रेस सेलेक्ट कर ली है, लेकिन अभी तक इस कंफ्यूजन में है कि कौन सी एथेनिक हेयर स्टाइल बनाएं तो आप यहां से आइडिया ले सकती हैं.

गजरा विद क्लासिक बन

यह हेयर स्टाइल साड़ी सूट किसी पर भी जांचती है. इसके लिए अपने बालों को पीछे की तरफ करके बन बना लें. और अपनी ड्रेस से मैच करते हुए गजरे से सजा लें.

फिशटेल ब्रेड

रक्षाबंधन पर अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आप ये हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं. इसके लिए अपने पूरे बालों में फिश टेल बनाएं और उसे बीड्स से सजा लें.

हाफ अप, हाफ डाउन हेयरस्टाइल

यह हेयर स्टाइल बनाने में काफी ज्यादा आसान है. इसमें आप अपने आधे बालों को बांध लीजिए. और ऊपरी हिस्से में मोती वाले हेयर पिन लगा लीजिए.

फ्लॉवर ब्रेडेड बन

इस हेयर स्टाइल को बनाने के लिए आप पोनीटेल में खूब सारी ब्रेड करें और उसे बन बना लें. इस खूबसूरत बनाने के लिए आप इसे फ्लावर से डेकोरेट कर सकती हैं. 

साइड स्वेप्ट कर्ल्स

अगर आप रक्षाबंधन के दिन ग्लैमरस हेयर स्टाइल चाहती हैं तो अपने साइड बालों को कर्ल्स कर लें. इससे लुक काफी ज्यादा अलग लगेगा. 

पफ पोनीटेल

एथेनिक वेयर के साथ पफ्ड पोनीटेल काफी ज्यादा खूबसूरत लगती है. इसे हाई बांधेंगी तो लुक काफी अलग लगेगा और देखने में भी सुंदर लगेगी.

Next: रोजाना खाएं ये फल,लो ब्लड प्रेशर चंद दिनों में होगा कंट्रोल

Find out More..