इस तरह घर पर बनाएं काले से लेकर कलरफुल आईलाइनर, फायदे जानकर रह जाएंगी हैरान

इस तरह घर पर बनाएं काले से लेकर कलरफुल आईलाइनर, फायदे जानकर रह जाएंगी हैरान

Date: Oct 16, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

आईलाइनर

काजल से आंखों की खूबसूरती पर चार चांद लग जाता है. लेकिन अब ज्यादा कजरारी और ज्यादा खूबसूरत आंखों के लिए आई लाइनर को मिस नहीं किया जा सकता.

आईलाइनर का ट्रेंड

आजकल आंखों में आई लाइनर के फैशन को कोई भी अनदेखा नहीं करना चाहता. आईलाइनर ना सिर्फ आंखों की खूबसूरती बढ़ाता है, बल्कि उनको एक बढ़िया शेप और हाई लाइट भी करता है.

काम की टिप्स

बाहर मार्केट में बिकने वाले आई लाइनर में केमिकल्स भी होते हैं. इससे बचने के लिए आप कुछ खास टिप्स को फॉलो करके घर पर ही काले के साथ कलरफुल आई लाइनर बना सकती हैं.

कुमकुम

डीप रेड आई लाइनर बनाने के लिए एक कटोरी में एक छोटा चम्मच कुमकुम का पाउडर डालें. जिसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिला लें. इस मिश्रण को जेल की तरह रखें. आपका डीप रेड आई लाइनर तैयार है.

कोको पाउडर

ब्राउन शेड में आई लाइनर चाहिए, तो एक कटोरी में एक छोटा चम्मच कोको पाउडर डालें. फिर उसमें पानी या गुलाब जल की कुछ बूंदें डालकर जेल जैसा मिश्रण तैयार कर लें. आपका ब्राउन शेड आई लाइनर तैयार है.

चुकंदर

इसके लिए चुकंदर के रस को छानकर एक कटोरी में रख लें. फिर उसमें एलोवेरा जेल निकालकर मिला लें. आपका परफेक्ट शेड आई लाइनर तैयार है.

बादाम

नेचुरल ब्लैक आई लाइनर बनाने के लिए बादाम को अच्छे से जलाकर काला कर लें. इसकी राख में बादाम के तेल की कुछ बूंदे डालें. आपको नेचुरल ब्लैक आई लाइनर तैयार है.

Next: विदाई में बेटी को कभी ना दें ये चीजें, शादीशुदा जिंदगी बन सकती है जहन्नम

Find out More..