पैर में कांच चुभने से नहीं रूक रहा खून, इन टिप्स को करें फॉलो, आसाली से भरेगा घाव

पैर में कांच चुभने से नहीं रूक रहा खून, इन टिप्स को करें फॉलो, आसाली से भरेगा घाव

Date: Sep 21, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

पैरों में कांच चुभना

कभी कभी पैरों में कांच लग जाता है, जिसका दर्द काफी दर्दनाक हो सकता है | ये चोट देखने में तो बहुत छोटी होती है लेकिन अगर समय पर इस चोट का इलाज न किया जाए तो इससे संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है| जानते है घाव भरने के उपाय| 

चोट वाली जगह को साफ करें

यदि हाथ पैर में कांच या कांटा चुभ जाए तो जिस जगह चोट लगी है उस जगह को सबसे पहले अच्छे से साफ कर लें| 

फंसे कांच को निकालें

यदि कांच लगने के बाद उसका टूटा हुआ हिस्सा आपके शरीर में ही फंसा हुआ है तो उसे निकालने के लिए चोट के आस पास के एरिया में अपनी उंगलियों की मदद से दवाब डालें| ऐसा करने से चुभा हुआ कांच निकल जाएगा | 

हल्दी

हल्दी में प्राकृतिक एंटीसेप्टिक और एंटीबायोटिक गुण पाए जाते हैं| हल्दी लगाने से शरीर में इंफेक्शन नहीं फैलता साथ ही दर्द में भी राहत महसूस होती है| 

शहद

शहद मैं औषधीय गुण होते हैं| शहद में घाव भरने के गुण भी पाए जाते हैं, जिससे घाव आसानी से भर जाएगा| 

एलोवेरा जेल

इसे सीधे घाव पर लगाएं| एलो वेरा में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो संक्रमण से बचाते हैं और त्वचा को ठंडक पहुंचाते हैं| 

नीम की पत्तियां

नीम की पत्तियों में भी एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, कुछ नीम की पत्तियों को उबालकर उसका पानी निकाल लें और उस पानी से घाव को धोएं| 

तुलसी के पत्ते

तुलसी के पत्तों में भी औषधीय गुण होते हैं| तुलसी की पत्तियों को पीसकर घाव पर लगाने से भी जल्दी ठीक होने में मदद मिलती है|

Next: जापान के तलाक़ मंदिर का 600 साल पुराना इतिहास जानते है आप?

Find out More..