विदाई के समय दुल्हन क्यों फेंकती हैं पीछे की ओर चावल? वजह है काफी अलग

विदाई के समय दुल्हन क्यों फेंकती हैं पीछे की ओर चावल? वजह है काफी अलग

Date: Nov 17, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

हिंदू धर्म

हिंदू धर्म से जुड़ी हर एक संस्कृति अपने आप में काफी खूबसूरत होती है. जिस वजह से पूरी दुनिया भर में इसे काफी पसंद किया जाता है.

रीति रिवाज

हिंदू धर्म में शादियों से जुड़े कई रीति रिवाज हैं. जिनकी अपनी अपनी मान्यताएं हैं.

खास रस्म

विदाई के वक्त दुल्हन से जुड़ी भी कई रस्में होती हैं. जिनमें से एक है दुल्हन अपने सिर के ऊपर से पीछे की ओर चावल फेंकती है.

क्या है अहमियत?

चावल फेंकने की रस्म दुलहन अपनी विदाई के समय तब करती है, जब वो अपने मायके को छोड़कर अपने ससुराल जा रही होती है.

5 बार की रस्म

सिर के ऊपर से पीछे की ओर चावल फेंकने की ये रस्म 5 बार दोहराई जाती है.

चावल का महत्व

इस दौरान दुल्हन की मां समेत घर की अन्य महिलाएं अपने आंचल में फेंके हुए चावल को नीचे गिरने से रोकती हैं और उन्हें संभाल कर रखती हैं.

लक्ष्मी का स्वरूप

लड़कियों को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. चावल के रूप में वो धन, सुख समृद्धि, और सम्पत्ति का आशीर्वाद अपने परिवार को देती हैं.

बुरी नजर से बचाव

इसके अलावा दुल्हन को बुरी नजर ना लगे, इस वह से वो अपने सिर के ऊपर से चावल को फेंकती हैं.

सही तरीका

इस रीति रिवाज का ये भी मतलब होता है, कि लड़की अपने परिवार को अब तक के प्यार और सम्मान के लिए शुक्रिया करती है.

Next: प्रोटीन का खजाना है अरहर की दाल, लेकिन ये लोग रहें दूर, नहीं तो पड़ जाएंगे लेने के देने

Find out More..