दिवाली में इस जुगाड़ से चमकाएं सोफा, पानी की भी नहीं पड़ेगी जरूरत
Date: Oct 06, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
घर के सोफे
घर में रखे हुए सोफे न सिर्फ घर का लुक बढ़ा देते हैं, बल्कि बैठने में कंफर्ट भी फील कराते हैं. जरूर और जगह के हिसाब से हम महंगे से महंगा सोफा खरीदते हैं. लेकिन समय और इस्तेमाल के साथ इसकी गद्दियों के दाग और धूल जमा हो जाती है.
लुक खराब करते हैं गंदे सोफे
गंदे सोफे की वजह से घर का पूरा लुक खराब हो जाता है. जिसे साफ करना किसी चैलेंज से कम नहीं है. आज हम इसी मुश्किल को आसान करने के लिए आपको खास ट्रिक के बारे में बताएंगे.
बिना पानी के होगा साफ
हम घर पर ही मिनटों में, वो भी बिना गीला किए, सोफा साफ करने का तरीका बताएंगे. जिसके लिए आपको किचन में इस्तेमाल होने वाले पैन के ढक्कन की जरूरत पड़ेगी.
पहला स्टेप
सबसे पहले सोफे से सारा सामान और गद्दे हटा दें. फिर एक कपड़े से सारी धूल को हटा दें. फिर इसके हैंडल की भी धूल को झाड़ लें.
दूसरा स्टेप
एक बाल्टी लें. उसमें दो से तीन मग गुनगुने पानी में एक चम्मच विनेगर, दो चम्मच माइल्ड सर्फ और चार चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें.
तीसरा स्टेप
एक मीडियम साइज का तौलिया लेकर पैन के ढक्कन निकाल लें. तौलिए के तैयार सॉल्यूशन में डुबोकर अच्छे से निचोड़ लें.
चौथा स्टेप
ध्यान रखें कि, तौलिया ज्यादा गीला ना हो. तौलिए को फैलाकर उस पर पैन का ढक्कन रखकर अच्छे से लपेट लें.
पांचवा स्टेप
अब ढक्कन को हैंडल से पकड़कर उसे प्रेस की तरह सोफे पर रगड़ें. इस तरह सोफे की सारी गंदगी तौलिए में चिपक जाएगी और मिनटों में सोफा चमक जाएगा.
Next: भगवान की मूर्ति से फूल गिरना किस बात का संकेत? जानिए ज्योतिष शास्त्र में इसका मतलब