मिनटों में नया हो जाएगा जला फूंका कुकर, बस अजमानी होगी ये आसान सी टिप्स
Date: Nov 02, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
प्रेशर कुकर
प्रेशर कुकर द सी के और बर्तनों का सबसे इंपॉर्टेंट मेंबर होता है. कम समय में टेस्टी खाना बनाने का काम कुकर चुटकी बजाते ही कर देता है. लेकिन इसमें समस्या तब आने लगती है जब यह जलकर काला हो जाता है.
जला हुआ कुकर
जले हुए जिद्दी दाग कुकर से छुड़ाना बड़ा ही मुश्किल काम है. इन्हें साफ करने के लिए बड़ी मेहनत करनी पड़ती है. इसके बाद भी मनचाहा रिजल्ट नहीं मिलता. अगर आपके साथ भी ऐसी ही दिक्कतें होती हैं तो कुछ खास टिप्स आपके काम आ सकती हैं.
बेकिंग सोडा
जले हुए कुकर के कालापन को दूर करने के लिए आपको दो से तीन चम्मच बेकिंग सोडे की जरूरत होगी.
कैसे करें इस्तेमाल
2 से 3 चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा सा पानी मिलाइए और स्क्रबर की मदद से कुकर की निचली सतह पर हल्के हाथों से रगड़ना शुरू करिए. इससे कुकर का कालापन मिनटों में साफ हो जाएगा.
सेंधा नमक
जले हुए कुकर को साफ करने के लिए आप कुकर में तीन से चार गिलास पानी में डालकर उसमें थोड़ा सा सेंधा नमक डाल दें.
कैसे करें इस्तेमाल
सेंधा नमक वाले पानी को कुकर में डालकर कुछ देर के लिए अच्छे से उबाल लें. थोड़ी देर पानी उबालने के बाद कुकर को स्क्रब की मदद से अच्छे से साफ कर लें.
प्याज
जले हुए कुकर को साफ करने के लिए प्याज आपकी अच्छी खासी मदद कर सकता है.
कैसे करें इस्तेमाल
चार से पांच चम्मच प्यास के रस में 4 से 5 सिरका मिलाकर प्रेशर कुकर की जली हुई जगह पर डालिए और फिर उसे रगड़ दीजिए.
गर्म पानी
गर्म पानी की मदद से भी जले हुए प्रेशर कुकर को आसानी से और मिनट में साफ किया जा सकता है.
कैसे करें इस्तेमाल
सबसे पहले प्रेशर कुकर ले और उसमें उसे लेवल तक पानी डालें जहां तक वो जला हुआ है. अब तकरीबन 10 से 12 मिनट तक पानी को उबलने दें. फिर जब कुकर ठंडा हो जाए तो उसमें दो बूंद डिशवाशिंग की लिक्विड डालकर उसे रगड़ लें.
Next: क्या आपको पता है माइक्रोवेव ओवन का सही इस्तेमाल? काम की टिप्स से बचेगा समय