सूट की रौनक और उसका स्टाइल अपने आप में ही सबसे जुदा अंदाज देता है. आजकल सूट में साथ डिफरेंट तरीके से दुपट्टा कैरी करने का काफी ट्रेंड है, जिसे आपको भी फॉलो करना चाहिए.
प्रिंसेस दुपट्टा
अगर आप स्टाइलिश और मॉडर्न लुक चाहती हैं तो, इस तरह से दुपट्टे को कैरी करें. इसके लिए दुपट्टे को दोनों हाथों के पीछे लपेटकर डालिए. आप चाहें तो इसे बो की तरह भी बांध सकती हैं.
श्रग दुपट्टा
सूट पर दुपट्टे को श्रग की तरह कैरी किया जाता है. इससे एकदम नया और यूनिक लुक मिलेगा. इसे और परफेक्ट दिखाने के लिए बेल्ट भी बांध सकती हैं.
फॉल दुपट्टा
सूट पर फॉल दुपट्टा स्टाइल कैरी करना भी काफी यूनिक आइडिया है. इससे ना सिर्फ स्टाइलिश लुक मिलेगा बल्कि इसे पहनना काफी आसान है.
शॉल दुपट्टा
सूट पर दुपट्टे को शॉल की तरह कैरी किया जाता है. इससे आपको मैसी लुक मिलेगा. सलवार सूट पर ये स्टाइल काफी सेलेब्स भी कैरी करती हैं.
केप दुपट्टा
सूट पर सबसे ज्यादा दुपट्टे को केप स्टाइल की तरह पहनना पसंद किया जाता है. गाउन के साथ सूट पर ये स्टाइल खूब जंचता है.
स्टॉल दुपट्टा
सूट पर सभी की नजरें टिकी रहें, इसके लिए आप दुपट्टे को स्टॉल की तरह कैरी कर सकती हैं. ये लुक देखने में काफी खूबसूरत लगता है.
वन साइडेड दुपट्टा
वन साइडेड दुपट्टा हर सूट पर काफी जंचता है. दुपट्टा अगर हैवी है तो इसका लुक और भी निखर कर आएगा.
Next: विदाई में बेटी को कभी ना दें ये चीजें, शादीशुदा जिंदगी बन सकती है जहन्नम