सावधान! एलोवेरा के साथ अगर मिला ली ये चीजें, तो स्किन के लिए बन जाएंगी खतरा
Date: Aug 14, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
एलोवेरा
एलोवेरा जेल अपने औषधि गुणों की वजह से जाना जाता है. ज्यादातर लोग स्किन केयर के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल करते हैं. एलोवेरा जेल स्किन में ड्राइनेस, पिंपल्स और पिग्मेंटेशन को खत्म करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
गुण
एलोवेरा में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण भरपूर मात्रा में होते हैं. इतना ही नहीं इसमें मॉइश्चराइजिंग गुण भी होते हैं जिससे स्किन सॉफ्ट रहती है.
विटामिंस
एलोवेरा में विटामिन ए और ई भरपूर मात्रा में होता है. जिससे स्किन हेल्दी रहती है. कई लोग इसका इस्तेमाल अपनी स्किन में लगाने के लिए कुछ ना कुछ मिलाकर करते हैं.
हो सकता है नुकसान
क्या आपको पता है कि एलोवेरा जेल में कुछ चीजें ऐसी हैं, जिन्हें मिलाने के बाद स्किन को फायदे की जगह नुकसान होने लगता है.
नींबू
अगर आप एलोवेरा जेल में नींबू का रस मिलाकर अपने चेहरे पर लगाती हैं, तो इससे स्किन में रैशेज और खुजली की समस्या हो सकती है.
कारण
नींबू के रस में एसिड के गुण होते हैं. जो स्किन के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं.
साबुन
काफी लोग हैं जो एलोवेरा जेल लगाने के बाद अपने चेहरे को साबुन से साफ करते हैं. अगर आप भी उनमें से एक है तो आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए.
कारण
ऐसा करने से स्किन का पीएच लेवल खराब होता है. चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाने के बाद साबुन की जगह मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें.
टूथपेस्ट
अगर आप स्किन को निखारने के लिए एलोवेरा जेल में टूथपेस्ट मिलकर इसका इस्तेमाल करते हैं तो आपको तुरंत सावधान होने की जरूरत है.
कारण
टूथपेस्ट में कई तरीके के केमिकल होते हैं जो स्किन में मुहांसे, रेडनेस और दाग धब्बे बढ़ा सकते हैं.
Next: यूरिक एसिड को जड़ से खत्म करने के 5 रामबाण घरेलू उपाये