ब्यूटी फील्ड में इन दिनों एक्टिवेटेड चारकोल को भी खूब पसंद किया जा रहा है. बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज से लेकर आम लोगों तक, हर कोई इसका इस्तेमाल करता देखा जा रहा है|
डीप क्लीनिंग
एक्टिवेटेड चारकोल आपकी स्किन से तरह-तरह की गंदगी और ऑयल को अब्जॉर्ब कर लेता है| चारकोल टॉक्सिन्स यानी विषाक्त पदार्थों और एक्सट्रा सीबम को भी बाहर निकालता है, जिससे स्किन ग्लोइंग और सॉफ्ट दिखने लगती है|
स्किन पोर्स
चारकोल त्वचा पर जमी गंदगी और तेल को हटाकर छिद्रों को कम करने में मदद करता है| हालांकि चारकोल आपके स्किन पोर्स को बंद करने में हेल्प करता है और इसे ग्लोइंग बनाता है|
पिंपल्स कम करने में मददगार
चारकोल को पिंपल्स को कम करने के लिए कारगर माना गया है| चारकोल एक एंटीबैक्टीरियल एजेंट के रूप में काम करता है, जो पिंपल्स पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मार सकता है|
ऑयली स्किन से छुटकारा
अगर आपकी स्किन ऑयली है तो चारकोल एक्सट्रा सीबम को अब्जॉर्ब करके इसे बैलेंस करने में हेल्प करेगा| चारकोल आपकी स्किन को साफ करने और ऑयल प्रोडक्शन को कंट्रोल करने मददगार है|
बालों के लिए अच्छा
चारकोल आपके बालों के लिए भी फायदेमंद है| यह आपकी स्कैल्प से इंप्योरिटीज और एक्सट्रा ऑयल को हटाने में मदद करता है, जिससे बालों की ग्रोथ तेजी से होती है. चारकोल से बालों को हेल्दी रखने में मदद मिलती है|
दांत सफेद
चारकोल दांतों के पीलेपन को दूर करने में भी मदद कर सकता है और इनकी सफेद रंगत लौटा सकता है. क्योंकि चारकोल की अब्सॉर्प्शन पॉवर स्ट्रॉन्ग होती है|
सांसों की बदबू
चारकोल आपके मुंह से आने वाली स्मैल को दूर कर सकता है. ये मुंह में पैदा करने वाले बैक्टीरिया को अब्जॉर्ब करके सांसों को फ्रेश रखने में मदद करता है|
Next: बरगद की जड़ से जुड़ा ये राज, देखते ही देखते कंगाल से हो जाएंगे मालामाल