अगर उतर गई है नॉन स्टिक बर्तनों की कोटिंग, तो इस तरह कीजिए रीयूज

अगर उतर गई है नॉन स्टिक बर्तनों की कोटिंग, तो इस तरह कीजिए रीयूज

Date: Aug 11, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

नॉन स्टिक पैन

बदलती लाइफस्टाइल के साथ आजकल बर्तनों का ट्रेंड बदल चुका है. आजकल लोग हेल्दी रहने के लिए नॉन स्टिक बर्तनों का इस्तेमाल करते हैं. जिसमें सबसे ज्यादा इस्तेमाल नॉन स्टिक पैन का किया जाता है. जो कई तरीके से खाना बनाने के इस्तेमाल में लाया जाता है. इसमें कम तेल पर टेस्टी से टेस्टी चीज बनाई जा सकती हैं.

जब खराब होने लगे पैन या कढ़ाई

नॉन स्टिक बर्तनों का इस्तेमाल करना आसान होता है, लेकिन कुछ दिनों बाद इसकी कोटिंग उतरने लगती है. कोटिंग उतरने के बाद भी अगर उसमें खाना बनाया जाए तो सेहत के लिए काफी नुकसानदायक होता है.

इस तरह करें रीयूज

अगर आपके पास भी कोटिंग उतरी हुई कढ़ाई या पैन है तो आप उसको शानदार तरीके से भी रीयूज कर सकते हैं, वो कैसे जानते हैं.

बनाइए सर्विंग ट्रे

अगर आपके पास पुराना और कोटिंग उतरी हुआ पैन है तो आप उसका इस्तेमाल सर्विंग ट्रे की तरह कर सकते हैं. 

किचन ऑर्गनाइजर

नॉन स्टिक पैन का इस्तेमाल आप किचन ऑर्गेनाइजर के तौर पर भी कर सकते हैं. कोटिंग उत्तरी हुई कढ़ाई या पैन में आप किचन की छोटी-छोटी चीज रख सकते हैं. 

तड़का या रोस्ट करने में इस्तेमाल

पुरानी नॉन स्टिक कड़ाई को आप दाल या सब्जी में तड़का लगाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा आप नट्स को रोस्ट करने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. 

बेकिंग में करें इस्तेमाल

केक या कुकीज या कपकेक बनाने के लिए आप कोटिंग उतरी हुई कढ़ाई का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Next: महाभारत का ये रहस्य जिसे बहुत कम लोग जानते हैं, आखिर क्यों दुर्योधन ने 3 तीर अर्जुन को दिए थे

Find out More..