बत्तियां जलाते ही आ जाते हैं कीड़े? घरेलू नुस्खों से इस तरह पाएं छुटकारा

बत्तियां जलाते ही आ जाते हैं कीड़े? घरेलू नुस्खों से इस तरह पाएं छुटकारा

Date: Oct 11, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

कीड़ों का आतंक

हल्की ठंड की शुरुआत होते ही घरों में कीड़ों का आतंक शुरू हो जाता है. घर की बत्तियों में ये अपना जमावड़ा ऐसे लगाते हैं, मानों घर भी इन्हीं कीड़ों का हो.

परेशानी का सबब

ज्यादातर घरों में बत्ती जलाते ही कीड़ों का झुंड अपना डेरा जमा लेते हैं. इनकी वजह से खाना खाना भी मुश्किल हो जाता है.

काम के हैं घरेलू नुस्खे

भारत रफ्तार के जरिए आज हम आपको इन कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए कुछ आसान और घरेलू उपाय बताएंगे.

नीम का तेल

कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए नीम का तेल इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे स्प्रे बॉटल में भरकर बत्ती और खिड़की के  पास स्प्रे कर दीजिए. कीड़ों की एंट्री बंद हो जाएगी.

तुलसी

कीड़ों को दूर भगाने में तुलसी का पौधा काफी मददगार होता है. तुलसी का पौधा घर के अंदर रखने से कीड़े घर के अंदर नहीं आते.

पीली बत्ती

पीली रोशनी में कीड़े कम आकर्षित होते हैं. ऐसे में घर में आप पिली बत्तियां लगाएं. कीड़े नहीं आएंगे.

प्याज

प्याज की गंध कीड़ों को बिल्कुल पसंद नहीं होती. प्याज के रस को स्प्रे बॉटल में भरकर बत्तियों के आसपास, खिड़की और दावरवाओं में स्प्रे करें.

मच्छरदानी

कीड़ों से बचने के लिए मच्छरदानी का इस्तेमाल कर सकते हैं. घर की खिड़की पर दरवाजे पर मच्छरदानी लगाएं.

Next: विदाई में बेटी को कभी ना दें ये चीजें, शादीशुदा जिंदगी बन सकती है जहन्नम

Find out More..