दुनिया के इन देशों में सोने का भंडार, जानकार हो जाएंगे हैरान
Date: Aug 23, 2024
By: Ankita Srivastava, Bharatraftar
सोना
सोने का इस्तेमाल गहने बनाने के अलावा महंगाई से बचाव के लिए भी किया जाता है, हर देश आर्थिक स्थिरता बनाए रखने के लिए धातु के तौर पर सोने का भंडार रखता हैं.
आर्थिक संकट में सोना
अगर कोई देश किसी आर्थिक संकट से घिर जाता है, तो ऐसे में वो भंडार किए हुए सोने का इस्तेमाल करता है.
गोल्ड रिज़र्व
दुनिया भर में इस समय गोल्ड रिजर्व की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है क्योंकि अर्थव्यवस्था में तेजी से अनिश्चित बढ़ती जा रही है.
केंद्रीय बैंक
दुनिया भर के केंद्रीय बैंक अपनी प्राथमिक सुरक्षा के तौर पर सोने के भंडार को प्रथम प्राथमिकता देते हैं.
सोने का भंडार
दुनिया के पांच ऐसे देश जिनके पास सबसे ज्यादा सोने का भंडार है, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं.
अमेरिका
वर्ल्ड का स्टैटिसटिक्स रिपोर्ट के अनुसार पांच देशों मे से अमेरिका के पास सबसे ज्यादा सोने का भंडार है, इस देश में 8000 टन से भी ज्यादा सोना है.
जर्मनी
ये वो दूसरा देश है जिसके पास सोने का भंडार है. जर्मनी के पास करीब 3000 टन से अधिक सोने का भंडार है.
इटली
अमेरिका और जर्मनी के बाद इटली वो तीसरा देश है जिसके पास सबसे ज्यादा सोने का भंडार है, करीब 2,452 टन सोना इस देश के पास है.
फ्रांस
सोने के भंडार के मामले में फ्रांस दुनिया का चौथा देश है, जिसके पास करीब 2,437 टन सोने का भंडार है.
रूस
सोना भंडारण के मामले में रूस पांचवें नंबर पर है, रूस के पास करीब 2336 टन सोने का भंडार है.
Next: चुटकियों में घटेगा AC का बिल, कैसे... एक बार जरूर पढ़िए ये आर्टिकल