हरियाली तीज पर हाथों में सजाएं मेहंदी की खूबसूरत डिजाइंस, यहां से लीजिए बेहतरीन आइडिया

हरियाली तीज पर हाथों में सजाएं मेहंदी की खूबसूरत डिजाइंस, यहां से लीजिए बेहतरीन आइडिया

Date: Aug 06, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

तीज त्योहार और मेहंदी

तीज त्यौहार हो या कोई फंक्शन, महिलाओं और लड़कियों को अपने हाथों में मेहंदी लगाना सबसे ज्यादा पसंद होता है. वहीं सावन के महीने में आने वाली हरियाली तीज के मौके पर मेहंदी लगाने का अपना विशेष महत्व है. 

मेहंदी

हाथों और पैरों में मेहंदी लगाना बेहद शुभ माना जाता है. इसके कई सारे डिजाइंस आपको इंटरनेट पर देखने को भी मिल जाएंगे. ट्रेंडिंग की बात करें तो आजकल अरबी डिजाइन सबसे ज्यादा चलन में है. जिसे आप डिफरेंट तरीके से लगा सकती हैं.

मिनिमल डिजाइंस

अगर आपको ज्यादा मेहंदी लगाने का शौक नहीं है और सिर्फ शगुन की मेहंदी लगाना चाहती हैं तो आप मिनिमल डिजाइंस ट्राई कर सकती हैं. इसमें आप गोल टिक्की स्क्वायर डिजाइन या पतली पत्तियों को बना सकती हैं.

मेहराब स्टाइल डिजाइन

इस तरह की डिजाइन में ज्यादातर पुराने किलों की छाप होती है. इस डिजाइन को आप हरियाली तीज के मौके पर अपने हाथों में सजा सकती हैं.

कैरी डिजाइन

मेहंदी में कैरी डिजाइन सबसे ज्यादा पसंद की जाती है. आप भरे हाथ से लेकर बेल स्टाइल तक अपने हाथों में सजा सकती हैं. 

बेल डिजाइन

बेल मेहंदी देखने में काफी खूबसूरत लगती है. अरेबिक स्टाइल में बेल कई तरीके से लगाई जा सकती है. 

फूल पत्ती डिजाइन

किसी भी तरह की मेहंदी में फूल पत्ती डिजाइन सबसे ज्यादा पसंद की जाती है. इसमें आप बेल या भरे हाथ में फूल पत्तियों की डिजाइन बना सकती हैं.

जाल डिजाइन

बेल की जगह भरे हाथ वाली मेहंदी भी लगा सकती हैं. इस तरह की डिजाइन स्टाइल में हथेली में और उंगलियों में बेल की डिजाइन बनाई जाती है.

Next: कब से शुरू हो रहीं शारदीय नवरात्रि, यहां जानिए इस बार क्या होगी मां जगदम्बा की सवारी

Find out More..