दीपोत्सव 2024: इस बार 25 लाख दीपों से जगमगाएगी भगवान राम की नगरी अयोध्या
Date: Oct 27, 2024
By: Ankita Srivastava, Bharatraftar
25 लाख दीपों से जगमगाएगी अयोध्या
दीपोत्सव में इस साल योगी सरकार 25 लाख दीयों से अयोध्या को जगमग करने की तैयारी कर रही है
अयोध्या में 500 स्थान को सजाया जाएगा
दीपोत्सव को लेकर अयोध्या में 500 स्थान को आकर्षक बोर्ड से सजाया जाएगा इसके अलावा भगवान श्रीराम से जुड़े 20 आर्टिस्टिक इंस्टॉलेशंस को भी स्थापित किया जा रहा है
रामलाल के स्थापित होने के बाद पहला दीपोत्सव
अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के भव्य मंदिर बनने के बाद ये पहला दीपोत्सव जिसको सरकार दिव्या और भव्य बनाने में जुटी है
दीपोत्सव में पहला मौका
इस साल दीपोत्सव में 7 मैकेनाइज्ड टैबल्यू, कोरियोग्राफ्ड एरियल ग्रीन फायरक्रैकर शो समेत विभिन्न प्रकार आकर्षण का केंद्र रहेगा
21 लाख से ज्यादा दीए जलाकर बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड
पिछले वर्ष अयोध्या में दीपोत्सव के दौरान राम की पैड़ी समेत 51 घाटों पर 21 लाख से ज्यादा दीए जलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया था
एजेंसी करेगी क्षेत्र का डिजाइन
राम की पैड़ी’ से लेकर अयोध्या के विभिन्न स्थानों पर लगभग 25 लाख से अधिक दीयों के रिकॉर्ड के लिए क्षेत्र का डिजाइन तैयार हो चुका है इसे पर्यटन विभाग की एक एजेंसी द्वारा पूरा किया गया है
दीपोत्सव में होगा भव्य शोभायात्रा का आयोजन
अयोध्या के दीपोत्सव कार्यक्रम में भव्य शोभायात्रा का भी आयोजन होगा, जिसमें राम रथ समेत 7 बड़े मैकेनाइज्ड टैब्ल्यू को भी शोकेस किया जाएगा, जिसे देखने बिल्कुल ना भूले
Next: बरगद की जड़ से जुड़ा ये राज, देखते ही देखते कंगाल से हो जाएंगे मालामाल