इस देसी ट्रीटमेंट से फूलों से लद जाएगी गुलाब की हर डाल

इस देसी ट्रीटमेंट से फूलों से लद जाएगी गुलाब की हर डाल

Date: Aug 25, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

गुलाब का पौधा

हिंदुस्तान में गुलाब के पौधे लगभग हर घर में लगे हुए मिल जाएंगे. यहां पर इनकी खेती भी खूब होती है.

इंडोर प्लांटिंग

इंडोर प्लांटिंग का शौक रखने वाले लोग घर पर गुलाब का पौधा लगाना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं.

आसान है प्लांटिंग

अगर आप भी अपने घर के अंदर गुलाब का पौधा लगाने की सोच रहे हैं, तो भारत रफ्तार के जरिए आपको इससे जुड़ी पूरी जानकारी मिल जाएगी.

काम की बात

अगर आप गुलाब का पौधा लगाना चाहते हैं, तो आज हम आपको ऐसी तरकीब बताएंगे जो आपके काफी काम आएगी.

खास ट्रीटमेंट

गुलाब के पौधों को खास तरीके के ट्रीटमेंट की जरूरत होती है.

इस तरह करें रोपाई

गुलाब की कलम रोपते समय मिट्टी के साथ रेत और कर्मी क्मपोस्ट का इस्तेमाल कीजिए.

धूप

गुलाब के पौधे को रोपाई करते वक्त गमले को ऐसी जगह पर रखें, जहां पर धूप अच्छे से आती हो.

पानी

गुलाब के पौधों को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती. जरूर से ज्यादा पानी से जड़े सड़ सकती हैं. उन्हें सिर्फ नमी की जरूरत होती है.

कटाई

सूखी टहनियों की बराबर से कटिंग करते रहें. दो से तीन महीनों में गमला फूलों से भर जाएगा.

Next: साल में सिर्फ 2 महीने बिकती है ये सब्जी, हड्डियों को बना देती है लोहा, अगर नहीं खाया तो पड़ेगा पछताना

Find out More..