गंदे कार्पेट कम कर रहे हैं घर की खूबसूरती, इस टिप्स से आसानी से करें साफ

गंदे कार्पेट कम कर रहे हैं घर की खूबसूरती, इस टिप्स से आसानी से करें साफ

Date: Sep 20, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

कार्पेट में जमी गंदगी

ज्यादातर लोग कालीन ड्राई क्लीनिंग के लिए देते हैं। जो काफी महंगा होता है। आप चाहें तो कम खर्चे में घर पर इसकी सफाई कर सकते है| 

सिरके और नींबू

कालीन में लगे जिद्दी दाग को साफ करने के लिए आप नींबू या सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं। कालीन में जहां दाग लगा हो, उस एरिया पर सिरका या नींबू से रगड़ें। इससे दाग दूर हो सकता है।

टेलकम पाउडर

कार्पेट में लगे दाग को हटाने के लिए आप टेलकम पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। दाग पर टेलकम पाउडर डालें और कुछ समय के लिए रहने दें। 

डिटर्जेंट

कालीन को घर में धोने के लिए आप डिटर्जेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप डिटर्जेंट का घोल बना लें और इसे पूरे कालीन में डालें। अब सॉफ्ट ब्रश की मदद से इसे साफ करें।

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा पाउडर और लैवेंडर पाउडर को अच्छे से मिक्स कर लें और कारपेट पर छिड़क दें। मिक्सचर को छिड़कने के 15-20 मिनट बाद वैक्यूम क्लीन करें।

बर्फ

 अगर आपका कारपेट बहुत ही गंदा है तो बर्फ के टुकड़ों को कारपेट पर रखकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। इससे गंदगी ढीली पड़ जाएगी और फिर आप वैक्यूम से सफाई कर सकती है| 

साबुन का पानी

दाग को साफ करने के लिए साबुन का पानी आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए आपको गर्म पानी में लिक्विड साबुन मिलाना है और दाग पर डालना है। अब दाग को सूती कपड़े से साफ करना है| 

निचोड़ने से बचें

कालीन को धोने के बाद कई लोग इसे जोर से निचोड़ने लगते हैं. जिससे कालीन खराब हो सकती है. इसलिए कालीन को हल्के हाथों से दबाकर पानी निकालें|

कालीन को ऐसे सूखाएं

धोने के बाद कालीन को निचोड़ने की कोशिश न करें। इसे कहीं खुली जगह पर लटका दें और हल्के हाथों से दबाकर पानी निकाल लें। धूप में सूखने दे| 

Next: एग्जाम के दौरान भोजन में इन चीजों को करें शामिल- जया किशोरी

Find out More..