Diwali 2024 Rangoli Design:: दिवाली में इन चीजों से बनाएं रंगोली, यहां से लें आसान सी डिजाइंस का आइडिया

Diwali 2024 Rangoli Design:: दिवाली में इन चीजों से बनाएं रंगोली, यहां से लें आसान सी डिजाइंस का आइडिया

Date: Oct 24, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

खुशियों का त्यौहार

दिवाली का इंतजार सालभर हर किसी को होता है. रोशनी का ये त्यौहार ढेरों खुशियां लेकर आता है. इस मौके पर लोग अपने घर को सजाते और संवारते हैं.

खूबसूरत रंगोली

अगर आप दिवाली के घर के बाहर और अंदर रंगोली की सुंदर डिजाइन बनाना चाहती हैं, तो यहां से डिजाइंस के आइडिया ले सकती हैं.

कलरफुल रंगोली

घर के दरवाजे यह पूजा घर के सामने आप इस तरह की खूबसूरत कलरफुल रंगोली बना सकती हैं. फूल पत्तियों से सजी ये रंगोली घर की रौनक बढ़ा देगी.

पत्ते, चूड़ी और अनाज की रंगोली

दिवाली में आप पुरानी चूड़ियों और अनाज, दीप कई रंगों से इस तरह की रंगोली बना सकती हैं. ये रंगोली काफी यूनिक लगेगी.

चावल की रंगोली

घर पर रख चावल की मदद से खूबसूरत रंगोली बनाई जा सकती है. अगर आप चाहे तो चावल को अलग-अलग रंगों से रंग कर उन्हें धूप में सूखने के बाद इस रंगोली को बनाएं.

सफेद ट्रेडिशनल रंगोली

अगर आप कुछ ट्रेडिशनल रंगोली बनाना चाहती हैं तो, चावल के पाउडर से रंगोली बनाएं. इसमें कुमकुम और हल्दी का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.

दीए की रंगोली

आजकल बाजार में कई तरह की डिजाइंस दीए मिल रहे हैं. आप इन दीयों से अपनी रंगोली में चार चांद लगा सकती हैं.

रंगों से करें एक्सपेरिमेंट

अगर आप अपने घर में रंगोली में थोड़ा ट्विस्ट देना चाहती हैं तो, नए रंगों का इस्तेमाल करें. इसमें आप नीला, हरा और बैंगनी रंगों का इस्तेमाल कर सकती हैं.

Next: हिंदू महिलाओं को शादी के बाद चांदी की बिछिया पहनना क्यों जरूरी? जानिए परंपरा और मान्यता

Find out More..