Diwali 2024: इस दिवाली आप भी कीजिए कौड़ियों से जुड़ा ये टोटका, साल भर पैसों की होगी बारिश
Date: Oct 28, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
दिवाली
दिवाली का त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस दिन लोग खूब पटाखे जलाते हैं और वो दूसरे को मिठाइयां खिलाते हैं.
तंत्र पूजा
दिवाली की रात लक्ष्मी गणेश की पूजा के बाद कई लोग तंत्र पूजा भी करते हैं. इसके अलावा कई टोटके भी किए जाते हैं. ताकि घर में सुख समृद्धि और पैसा बना रहे.
आजमाइए ये टोटका
अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, और पैसों की कमी है तो, आप इस दिवाली हमारा बताया हुआ टोटका आजमा सकते हैं.
प्रदोष काल में आराधना
दिवाली के दिन प्रदोष काल में मां लक्ष्मी और भगवान गणेश के साथ कुबेर जी की पूजा की जाती है.
पीली कौड़ी से जुड़ा टोटका
पीली कौड़ी को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. पीली कौड़ी से जुड़ा टोटका करने से माता लक्ष्मी और भगवान कुबेर प्रसन्न होते हैं.
खरीदें पीली कौड़ी
बाजार में पीली कौड़ी आसानी से मिल जाएगी. उसे खरीदकर घर लाएं. अगर पीली कौड़ी ना मिले तो, सफेद कौड़ी को पीले रंग में रंग सकते हैं.
करें पूजा पाठ
पीली कौड़ी को माता लक्ष्मी के चरणों में रखकर उसकी पूजा करें. पूजा करने के बाद कौड़ी को पीले या लाल कपड़े में बांधकर अपनी दुकान या तिजोरी में रख दें.
यंत्र की करें स्थापना
दिवाली के दिन लक्ष्मी गणेश के यंत्र का भी खास महत्व है. दिवाली के दिन वीडी विधान से यंत्र की पूजा घर में स्थापित करें. इस यंत्र से घर में बरकत बढ़ जाएगी.
Next: सिर्फ 20 मिनट में कमोड होगा साफ, डालनी होगी ये जादुई टैबलेट