Diwali 2024: दिवाली पर फटाफट रंगोली बनाने के लिए ये ट्रिक अपनाएं
Date: Oct 27, 2024
By: Ankita Srivastava, Bharatraftar
दिवाली पर साफ सफाई
हर साल दिवाली के त्योहार पर हम अपने घर की अच्छे से साफ सफाई और सजावट करते हैं, वैसे ज्यादातर त्योहार क्यों पर रंगोली बनाई जाती है
खूबसूरत रंगोली
दीपों के त्योहार दीपावली पर रंगोली का खास महत्व है, रंगोली चाहे फूलों की हो या कलर की यह देखने में बेहद खूबसूरत लगती है मगर बनाना उतना ही कठिन भी है
माता लक्ष्मी का वास
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जी द्वारा पर रंगोली बनाई जाती है वहां मां लक्ष्मी का वास होता है, धार्मिक रूप से भी ये काफी महत्वपूर्ण होती है
मजेदार ट्रिक अपने
दिवाली पर काम की वजह से रंगोली बनाने का समय नहीं मिलता ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स और ट्रिक बताएंगे जिसकी मदद से आप कम समय में खूबसूरत रंगोली बना सकते हैं
फ्लॉवर पेटल्स से तैयार करें खूबसूरत रंगोली
रंगों से रंगोली बनाना कठिन है और काफी समय भी लगता है ऐसे में अपना समय बचाने के लिए आप फूलों के पंखुड़ी से खूबसूरत रंगोली बना सकते हैं, रंग-बिरंगे फूलों की पंखुड़ियां से डिजाइन बनाएं
रंगोली बनाने के लिए करें स्टैंसिल का इस्तेमाल
आप स्टैंसिल के मदद से भी रंगोली बना सकती है, आपको मार्केट में आसानी से अलग-अलग डिजाइन के स्टैंसिल्स मिल जाएंगे, जिनको आप आसानी से इस्तेमाल करके रंग बिरंगी रंगोली बना सकती है
रंगोली टूल्स का करें इस्तेमाल
दिवाली पर परफेक्ट रंगोली बनाने के लिए रंगोली टूल्स का उपयोग करें, मार्केट में काफी ट्रेडिंग में रंगोली के पेंसिल और कॉन टूल्स मिल जाते हैं, इनकी मदद से आप मुश्किल से मुश्किल डिजाइन आसानी से बना सकते हैं
दिए और कैंडल से सिंपल रंगोली बनाएं
अगर आपको अच्छी रंगोली बनाने नहीं आती या आपके पास समय की कमी है तो आप दिए और कैंडल से भी मुख्य द्वार को सजा सकती है, फूल या किसी कलर से सिंपल सर्किल बनाते और उसमें अंदर दिए से सजावट कर दें
Next: मंगलवार को कर लीजिए ये टोटका, बन जाएंगे बिगड़े हुए सारे काम