Diwali 2024: भाई दूज पर भाई को खाने पर करें आमंत्रित, थाली में परोसें ये डिशेज
Date: Oct 24, 2024
By: Ankita Srivastava, Bharatraftar
भाई दूज
हिंदू धर्म में दिवाली के दो दिन बाद भाई दूज का पर्व मनाया जाता है इसने और प्रेम के इस दिन को भाई दूज कहते हैं, इस दिन भाई बहन साथ बैठकर खाना खाते हैं
इसे और क्या कहते हैं
दिवाली के बाद बनाए जाने वाले त्योहार को भाई दूज और यम द्वितीया त्यौहार भी कहते हैं इस दिन मृत्यु के देवता यम की पूजा का विधान है.
प्राचीन मान्यता
मान्यता है कि भाई दूज के दिन अगर भाई-बहन यमुना किनारे बैठकर साथ में भोजन करें तो यह अत्यंत मंगलकारी और कल्याणकारी होता है.
भैया दूज का महत्व
भाई दूज के मौके पर बहन अपने भाई की लंबी आयु के लिए प्रार्थना करती है.इस दिन यमुना नदी में स्नान कराना अत्यंत शुभ माना जाता है.
भाई की थाली में ये परोसे
भाई दूज के खास मौके पर आप बेसन की कड़ी, मखाने की खीर, शाही पनीर तवा नान जैसे मनपसंद व्यंजन भाई के थाली में परोसे.
भाई को चावल खिलाएं
पौराणिक मान्यता अनुसार भाई दूज के दिन भाइयों को चावल खिलाना बेहद शुभ माना जाता है
त्योहार का संदेश
भाई दूज के त्यौहार समाज को भाई-बहन किसने प्रेम का संदेश देता है, भाई अपनी बहन को रक्षा का वचन देता है तो वही बहाने अपने भाई की लंबी आयु की कामना करती है
Next: हाथों से इन 10 चीजों का गिरना होता है बेहद अशुभ, इस ओर करती है इशारा