Diwali 2024: दिवाली में ना फेंके पुरानी चूड़ियां, इस तरह दरवाजे के लिए बनाएं खूबसूरत तोरण
Date: Oct 26, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
दिवाली की सजावट
दिवाली के त्यौहार में लोग अपने घर आंगन को बड़े ही शौक से सजाते हैं. जिसके लिए बाजार से ढेर सारी चीजें भी खरीदते हैं.
क्रिएटिव आइडिया
घर को सुंदर दिखाने के लिए डेकोरेशन का सामान काफी महंगा होता है. ज्यादा खर्चे से बचने के लिए आप कुछ क्रिएटिव आइडिया भी आजमा सकते हैं.
पुरानी चूड़ियां
अगर आपके घर में पुरानी चूड़ियां पड़ी हैं तो, इन्हें दिवाली के फेंकने की गलती ना करें. इन पुरानी चूड़ियों की मदद से आप घर के दरवाजे के लिए सुंदर तोरण बना सकती हैं.
क्या चाहिए सामान
तोरण बनाने के लिए आपको पुरानी चूड़ियों के अलावा कढ़ाई वाले धागे, नेट का कपड़ा, अलग अलग शेप के मिरर, बुकरम, गोल्डन लेस, हुक और ग्लू की जरूरत होगी.
पहला स्टेप
सबसे पहले नेट के कपड़े को रुमाल के शेप में काट लें. फिर इसकी मदद से 10 चूड़ियों को लपेटकर तैयार कर लें.
दूसरा स्टेप
अब दरवाजे के नाम से बुकरम को काट लें. और उसपर कपड़ा लपेटते हुए स्टेपल कर दें. आपके तोरण का बेस तैयार है.
तीसरा स्टेप
ग्लू से चूड़ियों पर मिरर चिपका दें. फिर इन्हें तोरण में बराबर से चिपका दें. इसकी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए बॉर्डर पर लेस लगा दें.
चौथा स्टेप
इसे दरवाजे पर टांगने के लिए दोनों तरफ हुक लगा दें. आपका तोरण पूरी तरह से तैयार हो जाएगा.
Next: हाथों से इन 10 चीजों का गिरना होता है बेहद अशुभ, इस ओर करती है इशारा