Diwali 2024: दिवाली की रात उल्लू की बलि क्यों देते हैं तांत्रिक? जानिए काले जादू के पीछे छुपा अद्भुत रहस्य

Diwali 2024: दिवाली की रात उल्लू की बलि क्यों देते हैं तांत्रिक? जानिए काले जादू के पीछे छुपा अद्भुत रहस्य

Date: Oct 24, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

दिवाली का त्यौहार

रोशनी और खुशियों के इस त्यौहार में माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा का विधान है.

सुख समृद्धि

मां लक्ष्मी और श्री गणेश की पूजा करने से सुख, समृद्धि, धन, वैभव और अच्छे स्वास्थ्य की कामना पूरी होती है

खुशियों का त्यौहार

रोशनी के इस त्यौहार यानी कि दीपावली के दिन लोग एक दूसरे को गले लगा कर मिठाई खिलाते हैं. और इस त्यौहार को सेलिब्रेट करते हैं.

उल्लू से काला जादू

आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि, काफी लोग ऐसे हैं जो मां लक्ष्मी का प्रिय और उनकी सवारी उल्लू का इस्तेमाल काला जादू करने के लिए करते हैं.

उल्लू दिखना शुभ

ऐसी मान्यता है कि दिवाली के दिन उल्लू दिखना काफी शुभ होता है. उल्लू दिखने का मतलब होता है कि, मां लक्ष्मी का आशीर्वाद आप पर बना हुआ है.

बोलता हुआ उल्लू

ऐसी मान्यता है कि, अगर किसी को उल्लू बोलता हुआ दिख जाए तो, ये और भी ज्यादा शुभ संकेत होता है.

उल्लू को घर पर रखना

माता लक्ष्मी के वाहन उल्लू को घर पर रखने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. इतना ही नहीं परिवार में धन लाभ के नए रास्ते भी खुलते हैं.

उल्लू को लेकर अंधविश्वास

जहां एक तरफ उल्लू इतना ज्यादा शुभ माना जाता है तो, वहीं दूसरी तरफ कई लोग अंधविश्वास के चलते दिवाली के रात उल्लू के साथ तंत्र विद्या और काला जादू करते हैं.

काला जादू

दिवाली की रात कई तांत्रिक काला जादू करने का प्रयास करते हैं. जिसके लिए वो उल्लू के अंग का इस्तेमाल करते हैं.

उल्लू की बलि

ऐसा माना जाता है की तांत्रिक दिवाली की रात उल्लू की बलि देकर उसके अंगों के जरिए लोगों की समस्या को हल करते हैं.

Next: मंगलवार को कर लीजिए ये टोटका, बन जाएंगे बिगड़े हुए सारे काम

Find out More..