Diwali 2024: इस दिवाली खोलिए किस्मत के बंद पिटारे, बिना किसी को बताए चुपचाप कीजिए ये टोटके

Diwali 2024: इस दिवाली खोलिए किस्मत के बंद पिटारे, बिना किसी को बताए चुपचाप कीजिए ये टोटके

Date: Oct 26, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

पुराने टोटके

धन की देवी मां लक्ष्मी को खुश करने के वैसे तो कई उपाय हैं. जिनका इस्तेमाल कभी भी किया जा सकता है. लेकिन धन वृद्धि से जुड़े कुछ टोटके ऐसे हैं जिन्हें खास मौकों पर ही किया जाता है.

दिवाली का दिन

साधना और सिद्धि के लिए दिवाली का दिन सबसे खास माना जाता है. दिवाली वाले दिन की अगर कुछ टोटकों से मुश्किलों से निजात पाया जा सकता है.

पीपल से जुड़ा टोटका

दिवाली की शाम उड़द, दही और सिंदूर लेकर पीपल की जड़ में रखें. इसके बाद पेड़ के नीचे दीपक जलाएं. इस टोटके से आमदनी बढ़ेगी.

हनुमान जी से जुड़ा टोटका

दिवाली के दिन पीपल के पत्ते में कुमकुम और लड्डू रखकर हनुमान जी को भोग लगाएं. इस टोटके से सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी.

उल्लू से जुड़ा टोटका

दिवाली की रात उल्लू की तस्वीर तिजोरी पर लगाएं. ऐसा करने से मां लक्ष्मी खुश होंगी और आपकी तिजोरी कभी खाली नहीं होगी.

कौड़ियों से जुड़ा टोटका

दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजन के दौरान पीली कौड़ियों का इस्तेमाल करें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी खुश होंगी. दिवाली पूजन में नारियल की भी पूजा करें.

घंटी से जुड़ा टोटका

दिवाली में आधी रात के बाद घंटी बजाएं. इससे नकारात्मकता और दरिद्रता घर से बाहर निकल जाएगी.

कपूर से जुड़ा टोटका

दिवाली की रात चांदी की कटोरी में कपूर जलाकर मां लक्ष्मी की आरती करें. इसके अलावा इस स्फटिक का श्री यंत्र लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रखें.

चौराहे से जुड़ा टोटका

दिवाली की आधी रात में चौराहे में एक दीया जलाकर रख आएं. ध्यान रखें कि ऐसा करने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखना है.

Next: क्या आप भी रोज लगाती हैं काजल ? तुरंत बदल लें आदत, नहीं तो आंखों को होगा भारी नुकसान

Find out More..